11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पार करते संदिग्ध को लिया हिरासत में

गौनाहा (बेतिया) : गणतंत्र दिवस को लेकर जारी अलर्ट के बीच बुधवार को भारत-नेपाल सीमा के भिखनाठोरी में एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि, पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है. एसएसबी की सूचना के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो भी मौके पर पहुंच […]

गौनाहा (बेतिया) : गणतंत्र दिवस को लेकर जारी अलर्ट के बीच बुधवार को भारत-नेपाल सीमा के भिखनाठोरी में एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि, पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है. एसएसबी की सूचना के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो भी मौके पर पहुंच गयी है.

बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात सीमा पार नेपाल से एक संदिग्ध भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. इस दौरान एसएसबी के जवानों ने उसे हिरासत में लेकर सहोदरा पुलिस को सौंप दिया. हिरासत में लिये गये व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध देख सहोदरा पुलिस
सीमा पर करते
ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी.
इधर, भारत-नेपाल सीमा से संदिग्ध के पकड़े जाने के बाद केंद्रीय खुफिया विभाग व स्थानीय पुलिस के कान खड़े हो गये. इंटेलिजेंस ब्यूरो के एएसपी आंनद मोहन व नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार ने संदिग्ध व्यक्ति से अलग-अलग घंटों पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध अपना नाम नेपाल के विराटनगर के पशिया निवासी मोहम्मद नसीम बता रहा है. हालांकि, घंटों हुई पूछताछ के बावजूद पुलिस व इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को कुछ खास हाथ नहीं लगा है.
आइबी अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया गिरफ्तार व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर लग रहा है. फिर भी एहतियातन इसे अभी पुलिस संरक्षण में रखा गया है. नेपाल पुलिस से संपर्क कर इसका ब्योरा मांगा जा रहा है. एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि उससे हुई पूछताछ के बारे में वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पकड़े गये व्यक्ति के पास से कुछ आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.
भिखनाकोठी में एसएसबी की सूचना पर हुई कार्रवाई
घंटों हुई पूछताछ, नहीं मिली कोई खास जानकारी
नेपाल के विराटनगर का रहनेवाला है मो नसीम
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने नेपाल पुलिस से मांगा ब्योरा
गणतंत्र दिवस को लेकर जारी है अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें