29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेटेलाइट से निगरानी, खतरे में नौकरी

मानव शृंखला . जिलाधिकारी ने कहा- सही ढंग से करायें अभ्यास, गड़बड़ी नहीं होगी बरदाश्त मझौलिया/चनपटिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य व्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत अटूट मानव शृंखला में लापरवाही पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य पदाधिकारी नपेंगे. माइक्रोप्लानिंग के तहत मानव शृंखला का अभ्यास करें. नियत जगह पर ड्रेस […]

मानव शृंखला . जिलाधिकारी ने कहा- सही ढंग से करायें अभ्यास, गड़बड़ी नहीं होगी बरदाश्त

मझौलिया/चनपटिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य व्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत अटूट मानव शृंखला में लापरवाही पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य पदाधिकारी नपेंगे. माइक्रोप्लानिंग के तहत मानव शृंखला का अभ्यास करें. नियत जगह पर ड्रेस कोड व बैनर के साथ समन्वयक एवं सेक्टर पदाधिकारी मानव शृंखला की कतार टूटे नहीं. लगातार अभ्यास करायें. वरना सेटेलाइट से निगरानी में गड़बड़ी पाये जाने पर नौकरी खतरे में पड़ सकती है. श्री सिंह मझौलिया और चनपटिया प्रखंड में मानव शृंखला की तैयारी समीक्षा के मौके पर बोल रहे थे. मझौलिया के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में उन्होंने प्रखंड के पदाधिकारियों को कई आवश्यक एवं सख्त निर्देश दिये. डीएम ने मॉनिटरिंग में कई पदाधिकारियों से मोबाइल पर संपर्क नहीं होने पर जमकर फटकार लगायी
. उन्होंने कई आवश्यक टिप्स दिये. इसमें पोषक क्षेत्र में 100 मीटर की दूरी पर समन्वयक, एक किलोमीटर की दूरी पर सेक्टर पदाधिकारी आपसी तालमेल से 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से ही तैयारी प्रारंभ कर देंगे. 5वीं वर्ग से ऊपर के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति निजी और सरकारी विद्यालयों से अनिवार्य रूप से करायें. उन्हें प्रोत्साहन के रूप में सर्टिफिकेट दिया जायेगा.
डीएम ने चलंत शौचालय, चापाकल का एरो, 10-10 किमी की दूरी पर एबुंलेंस की व्यवस्था को सुचारू बनाने तथा वृद्धों और विकलांगों को शामिल नहीं करने का सख्त निर्देश दिया.
वहीं पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों एवं महिलाओं का हौसला बुलंद करते हुए उनसे सहयोग की अपील की. मौके पर एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीएम, डीईओ विश्वनाथ साह समेत सभी प्रखंडों के पदाधिकारी मौजूद रहे. उधर चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार मानव शृंखला को लेकर प्रखंड परिसर के सभागार में डीएम लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता ने प्रखंड के सभी नोडल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, विद्यालय प्रधान समेत सभी लोगों की बैठक हुई. बैठक में मानव शृंखला को सफल बनाने पर चर्चा हुई और कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गए. मौके एसपी विनय कुमार, एसडीओ सुनील कुमार,प्रशिक्षु आईएएस मनेश कुमार मीणा, बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, सीओ दिवाकर कुमार समेत सभी संबंधित पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.
सरिसवा : बाल विद्या मंदिर पारस पकड़ी की ओर से मंगलवार को मानव शृंखला की सफलता को लेकर रैली निकाली गयी. नारे लगाये गये. रैली में प्रधानाध्यापक सत्यनारायण पांडेय संचालक सनत कुमार, नंद लाल मिश्र अनंत सैनी आदि मौजूद रहे.
सिकटा : बीडीओ अनवार अहमद ने मानव शृंखला की तैयारी समीक्षा करते हुए कहा कि इस प्रखंड में अदभूत होगा. सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 30 किमी लंबे मानव शृंखला में साठ हजार लोग भाग लेंगे. इसके लिए नुक्कड़ सभा के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. 4 घंटे यातायात सेवा बंद रहेगा. सिर्फ आपातकालीन सेवा चालू रहेगा. 12 जोन में बांटकर 30 सेक्टर, 300 समन्वयक एवं 10 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी लगाये गये हैं. मौके पर सीओ, जदयू के मुकेश पटेल, विजय लक्ष्मी रौनियार, राजद के धर्मेंद्र यादव ने कहा कि नशा मुक्त बिहार का सपना साकार होगा.
योगापट्टी : प्रखंड के लक्ष्मीपुर हाईस्कूल में बैठक हुई. जिसमें पूर्व सांसद सह जदयू के जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद महतो, शैलेंद्र सिन्हा, बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने मानव शृंखला की सफलता पर जोर दिया. छात्रों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया. मौके पर प्रधान शिक्षक सुदिष्ट प्रसाद यादव, प्रमुख रविकांत चौरसिया, साकेश कुमार, तेज प्रकाश श्रीवास्तव, इंद्रजीत ठाकुर, सुरेश गुप्ता, मिथिलेश सिंह, धीरज कुमार वर्मा, रामाशंकर प्रसाद, टून्ना मियां समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. उधर बासोपट्टी पंचायत के मुखिया नरेश साह की अध्यक्षता में मानव शृंखला की सफलता को लेकर बैठक हुई. इसमें वार्ड सदस्य गौरी साह सहित अन्य मौजूद रहे.
निकाली बाइक रैली
नौतन : मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय से बीडीओ कृष्णा राम के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गयी, यह विभिन्न गांवों में जागरूकता पैदा की. मौके पर पंचायत के मुखिया, शिक्षक व डीलर मौजूद रहे.
गौनाहा : डीसीएलआर की अध्यक्षता में पंचायत के प्रतिनिधियों और डीलरों की बैठक हुई. जिसमें मानव शृंखला की सफलता पर चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ नीलम समीर, सीओ कौशल किशोर सिंह, मुखिया दिलीप दिसवा, पैक्स अध्यक्ष बलिराम यादव, टुनू सिंह, दिनेश राम, प्रमोद पासवान, गुडडू अंसारी आदि मौजूद रहे. वहीं जदयू की बैठक प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें मानव शृंखला की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर नसीम अख्तर, नंद किशोर राम, नौशाद आलम, राजन मिश्र, सूरज सहनी, उदयभान गुप्ता, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पन्ना लाल साह, बबीता देवी, संजय गुप्ता, दीनेश्वर यादव, सुदर्शन राम, ओजेंद्र कुमार, पवन उरांव, सकीना खातून, मो. मुस्तुफा, शिवजी प्रसाद, राजेंद्र बैठा आदि रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें