तैयारी .जनप्रतिनिधियों के साथ पदाधिकारियों ने की मॉक ड्रिल, विद्यालय में कबड्डी स्पर्द्धा
मॉक ड्रिल में शामिल एसडीओ व अन्य.
नरकटियागंज : मानव शृंखला की तैयारी के लिए सोमवार को जनप्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों मॉक ड्रिल का अभ्यास किया. अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद मंडल खुद इसका जायजा ले रहे थे. अनुमंडल कार्यालय के सामने मुख्य सड़क से बरवां गांव के समीप तक सड़क के पश्चिम की ओर मानव शृंखला बनाया गया. इसमें सैकड़ों जनप्रतिनिधि के साथ ही नगर के प्रबुद्ध लोग भी शामिल हुए.
मानव शृंखला का जायजा लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नरकटियागंज अनुमंडल में 161 किलोमीटर में मानव शृंखला का निर्माण होना है. इसके लिए तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है. उन्होने लोगों से अपील किया कि मानव शृंखला में अवश्य भाग ले. अनुमंडल पदाधिकारी ने मानव शृंखला की तैयारी के लिए अनुमंडल के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों के साथ अलग अलग बैठक कर कार्यक्रम की सफलता के लिए चर्चा किया. तथा कई आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल झा,
प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी अवधेश प्रसाद, लौरिया प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी सहित मैनाटांड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पांडेय, लौरिया के , अंचलाधिकारी महेश पाठक सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.