11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बगहा में गड्ढे में बस पलटने से दो की मौत, एक दर्जन घायल

बगहा/बथवरिया : बिहार में बेतिया से बगहा आ रही शिवदानी बस मंगलवार दोपहर छह फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी. हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें चौतरवा पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया. […]

बगहा/बथवरिया : बिहार में बेतिया से बगहा आ रही शिवदानी बस मंगलवार दोपहर छह फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी. हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें चौतरवा पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया. घायलों में जवान, बच्चे व बूढ़े समेत सभी उम्र के लोग शामिल हैं. घटना के बाद बस चालक व सहायक मौके से फरार हो गये.

बताया जाता है कि मंगलवार को बेतिया व बगहा के बीच चलनेवाली शिवदानी बस मंगलवार की दोपहर बगहा आ रही थी. इंगलिसिया व धनरट्टा गांव के बीच पेट्रोल पंप के पास चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया. बस लहराती हुई एनएच-28 से लगभग छह फीट नीचे गड्ढे में जाकर पलट गयी. बस में दबे लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और बस को सीधा किया. कुछ लोगों को शीशा तोड़कर निकाला गया.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चौतरवा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बेतिया जानेवाली बस को रोक कर घायलों को इलाज के लिए बेतिया भेजा. लगभग एक घंटे बाद बगहा से एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. इसी दौरान खैराकुटी बगहा पुअर हाउस निवासी शफीक मियां की सात वर्षीय पुत्री आरजू व शनिचरी थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव निवासी 35 वर्षीय मंजूर मियां की मौत अस्पताल पहुंचने के साथ ही हो गयी. चौतरवा थानाध्यक्ष दीपक सम्राट ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजने के लिए प्राइवेट गाड़ियों की भी मदद ली जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी तेज गति से आ रही थी. सड़क खराब होने के कारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क से नीचे उतर कर पलट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें