क्राइम. शहर में बढ़ीं चोरी की घटनाएं, पुिलस नाकाम, दहशत में शहरवासी
Advertisement
10 दिन में 18 दुकानों-घरों से चोरी
क्राइम. शहर में बढ़ीं चोरी की घटनाएं, पुिलस नाकाम, दहशत में शहरवासी चोरी को सिलसिलेवार अंजाम दे रहा चोरों का गिरोह, पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में विफल बेतिया : नये साल की शुरुआत के संग ही जिले में आपराधिक वारदातों का ग्राफ भी बढ़ गया है. जनवरी माह के दस दिनों में चोरों-लुटेरों का […]
चोरी को सिलसिलेवार अंजाम दे रहा चोरों का गिरोह, पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में विफल
बेतिया : नये साल की शुरुआत के संग ही जिले में आपराधिक वारदातों का ग्राफ भी बढ़ गया है. जनवरी माह के दस दिनों में चोरों-लुटेरों का गैंग हर दिन पूरी साफगोई के वारदातों को अंजाम देकर भागने में कामयाब होता जा रहा है और पुलिस क्राइम कंट्रोल के नाम पर सॉयरन बजा गश्ती का ढिंढोरा पीट रही है. वारदातें नहीं थम रही हैं. दुकानों-मकानों के ताले टूट रहे हैं. सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. नतीजा दहशत का माहौल पनपने लगा है.
क्राइम कंट्रोल में बेतिया पुलिस कितनी सजग है, उसकी बानगी जनवरी माह के इन दस दिनों में हुई वारदातों से लगाया जा सकता है. इन दस दिनों में कुल 18 मकानों व दुकानों के ताले तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसमें से चार मामले तो बेतिया शहर के लाल बाजार इलाके का है. जहां बीते आठ जनवरी को अर्चना वस्त्रालय, जिंस मार्ट, विशाल टेलर्स की दुकान में सेंघ काट तीन लाख व भोला एमपी चौक के शिव मोहन रॉक बैंड से 1.17 लाख की चोरी कर ली गयी है.
इसके अलावे शिकारपुर थाना के नरकटियागंज शिवगंज मुहल्ले में भी दो मकानों से चोरी नौ जनवरी की रात कर ली गई. वहीं इस साल के शुरुआती दस दिनों में हुई चोरियों में सबसे बड़ी चोरी लौरिया थाना क्षेत्र में हुई है. एक जनवरी को हुई इस चोरी में व्यवसायी बृज किशोर मिश्र की दुकान से ढाई लाख रुपये की चोरी कर ली गयी. योगापट्टी, मझौलिया व चनपटिया थाने में भी चोरी के मामले आये. इन सभी मामलों को दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई, लेकिन अभी तक एक भी मामलों का खुलासा नहीं हो सका.
यहां टूटे ताले, खुलासा नहीं
एक जनवरी: लौरिया के व्यवसायी बृजकिशोर मिश्र की दुकान से ढाई लाख की चोरी
दो जनवरी: चनपटिया में रामविलास सोनी के मकान में से गहने व नकद चुराये
दो जनवरी: शिकारपुर के सिसवा बहुअरवा में डॉ एस नवाज के घर ताला तोड़ 55 हजार चुराये
पांच जनवरी: योगापट्टी में चमैनिया के व्यवसायी अलिराज पेटी ट्रंक से एक लाख की चोरी
छह जनवरी: मझौलिया के महोदीपुर में हरिकेश तिवारी के घर से एक लाख की चोरी
छह जनवरी: शिकापुर पुरानी बाजार में उदेश चौधरी के वर्कशाप में सेंध काटकर चोरी
आठ जनवरी: बेतिया के लाल बाजार व एमपी चौक की चार दुकानों से चार लाख चोरी
नौ जनवरी: चनपटिया में रिटायर्ड इंजीनियर म़ो़ ग्याशुद्दीन व हरिहरनाथ महतो के यहां चोरी
नौ जनवरी: नरकटियागंज
में शिक्षक आबिद हुसैन, पूर्व
मुखिया अब्दुल जब्बार के
मकान में चोरी
10 दिन में शहर से आठ बाइक ले उड़े चोर
चोरों, लुटेरों के गैंग के संग ही शहर में बाइक लिफ्टर भी इन दिनों सक्रिय हो गये हैं. जनवरी माह के दस दिनों में बाइक चोरी के आठ मामले सामने आये हैं. इसमें अकेले बेतिया शहर से पांच जनवरी को कालीबाग के दीपक की बाइक पुरानी बाजार से, कंगली के सुगहा भवानीपुर के मनोज की बाइक कोतवाली चौक से, रामनगर के डैनमरवा के रैसुल आलम की बाइक राजड्योढ़ी से चोरी कर ली गई. लौरिया के देवराज निवासी जौहर आलम, श्रीनगर के ध्रुप साह व नौतन डबरिया के हीरालाल पासवान की बाइक भी चोरी कर ली गई.
स्कूल भी रहे निशाने पर
दुकानों, मकानों के अलावे जिले में सरकारी स्कूल भी अब सुरक्षित नहीं रह गये हैं. जनवरी माह के इस दस दिनों में स्कूलों के भी ताले तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया. इसमें एक जनवरी को मैनटांड हाईस्कूल व छह जनवरी को योगापट्टी के चमैनिया मध्य विद्यालय व मुफस्सिल थाने के बरवत सेना मध्य विद्यालय में चोरी कर ली गई.
रेप, हत्या व बम विस्फोट से सहमा जिला
जनवरी के शुरुआती दस दिनों में गैंगरेप, हत्या व बम विस्फोट से जिला सहम गया. गोपालपुर थाने में किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या का मामले में पुलिस की लापरवाही ने मानवता शर्मसार कर दिया. इस मामले में अभी भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं गौनाहा के बेलवा में बेलगाम अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक मकान को ही विस्फोट कर उड़ा दिया.
बढ़ेगी गश्ती टीम
सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है. रात में गश्ती टीम की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है. लोगों से भी अपील है कि कुछ भी संदिग्ध दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.
विनय कुमार, एसपी बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement