29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 को मकर संक्रांति पर्व, सर्वार्थ सिद्धि का योग धर्म-कर्म

बेतिया : मकर संक्रांति इस साल 14 जनवरी को ही मनायी जायेगी. इस बार खास यह है कि ढाई दशक बाद संक्रांति के दिन सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग बन रहा है. इस दिन चंद्रमा का कर्क राशि में अश्लेषा नक्षत्र के पड़ने से प्रीति योग, मानस योग बन रहा है, जो 28 साल […]

बेतिया : मकर संक्रांति इस साल 14 जनवरी को ही मनायी जायेगी. इस बार खास यह है कि ढाई दशक बाद संक्रांति के दिन सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग बन रहा है. इस दिन चंद्रमा का कर्क राशि में अश्लेषा नक्षत्र के पड़ने से प्रीति योग, मानस योग बन रहा है, जो 28 साल बाद मकर संक्रांति पर महायोग ला रहा है. लिहाजा इस साल मकर संक्रांति पर्व पर खुशहाली लायेगा. फसलें अच्छी होंगी.

उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पंडित दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि 14 जनवरी दिन शनिवार को दिन में 1.51 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा. पिछले साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई गई थी, लेकिन इस साल मकर संक्रांति पर तीन शुभ योग बन रहे हैं, जो इसे महापर्व बनाएंगे. यह संयोग 28 साल बाद बन रहा है. जब मकर संक्रांति के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग तथा रविवार होने के साथ-साथ चंद्रमा का सिंह राशि के अश्लेषा नक्षत्र में मौजूद रहना होगा. श्री त्रिपाठी के अनुसार, सभी राशि के जातकों को एक साथ इन शुभ योगों का लाभ मिलेगा.
यह आकाशीय सितारों के अनुसार दुर्लभ और श्रेष्ठ हैं. सामान्य रूप से मकर संक्रांति 14 जनवरी को आती है, जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण होता है. सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही शुभ कार्यों हेतु शुभ मुहुर्त्त मिलने लगते है.
28 साल बाद इस बार मकर संक्रांति पर बन रहा महायोग
दान-पुण्य करना होगा लाभकारी
मनेगा खिचड़ी का पर्व, मकर राशि में प्रवेश करेंगे भुवन भास्कर
15 से ही शुरू होंगे शादी-विवाह, गूंजेगी शहनाई
मकर संक्रांति को महायोग पड़ने से शुभ कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी. 15 दिसंबर दिन गुरुवार से खरमास लग गया था और इस दिन से ही विवाह आदि के लिए शुभ मुहूर्त नहीं थे. अब 15 जनवरी को महायोग लगने पर विवाह आदि सहित अन्य शुभकार्य शुरू हो जाएंगे. पं. दिवाकर त्रिपाठी के मुताबिक मकर संक्रांति के दिन स्वयं के परिजन सहित पूर्वजों व पुरखों के नाम से गाय को चारा खिलाना शुभ होता है
सूर्यास्त तक पुण्यकाल, करें दान-पुण्य
पंडित दिवाकर के मुताबिक, मकर संक्रांति के दिन पुण्यकाल दोपहर से सूर्यास्त तक तक रहेगा. इस दिन दान करना श्रेयस्कर होता है. खासकर तिल का दान करना शुभ माना गया है. इस दिन खिचड़ी पर्व भी मनाने की परंपरा है.
फरजीवाड़े में पुष्पांजलि होटल के मालिक गिरफ्तार
गिरफ्तार होटल मालिक पन्नालाल साह, साथ में पुलिस जवान
धोखाधड़ी
किराये पर लिये मकान को फर्जी तरीके से अपने नाम पर दाखिल-खारिज करने का है आरोप
भेजे गये जेल- पन्नालाल समेत सात लोगों के खिलाफ दर्ज है मामला, अन्य की भी होगी गिरफ्तारी
नरकटियागंज : नगर के पोखरा चौक स्थित पुष्पांजली होटल के मालिक पन्नालाल साह गिरफ्तार कर लिये गये हैं. इनपर जमीन के एक मामले में फरजीवाड़ा करने का आरोप है. मंगलवार को पुलिस ने उनके होटल से गिरफ्तारी की है. इसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
इसको लेकर नरकटियागंज का माहौल काफी गरम है. इस मामले में स्थानीय अंचल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. होटल मालिक पन्नालाल साह के खिलाफ शिकारपुर थाने में पोखरा चौक के ही रहने वाले रघुवर शरण श्रीवास्तव ने बीते सितंबर माह में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें पन्नालाल साह के अलावे भीम प्रसाद, हरिद्वार प्रसाद, जुही यास्मीन, मुकेश सिंह, शंकर जायसवाल, रामेश्वर साह एवं बनारसी साह को भी आरोपी बनाया गया. एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण के दौरान धोखाधड़ी करने, सरकारी दास्तावेज में छेड़छाड़ करने आदि के मामले को सत्य पाया गया है. वरीय अधिकारियों के आदेश पर पन्नालाल साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.
क्या है मामला
शहर के पोखरा चौक पर होटल पुष्पांजली के सामने एक मकान स्थित है. इसी मकान को फरजी तरीके से अपने नाम दाखिल-खारिज करने का आरोप होटल मालिक पन्नालाल पर है. इस केस के वादी रधुवर शरण श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि यह मकान उनका है, जिसका भूतल उन्होंने पन्नालाल को किराये पर दिया था, लेकिन बाद में फरजी तरीके से गलत कागजातों पर पन्नालाल ने इसका दाखिल-खारिज अपने नाम पर करा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें