प. चंपारण : जिले में निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को बेतिया के एक एडीएम स्तर के अधिकारी को अपने आवास पर दस हजार रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि लोक शिकायत के एक आवेदक के पक्ष में फैसला सुनाने के एवज में एडीएम दस हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. जानकारी के मुताबिक आवेदक से एडीएम ने पचास हजार रुपये की मांग की थी लेकिन मामला दस हजार पर तय हुआ था. उसके बाद आवेदन ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से कर दी. विभाग ने इस बात की अपने स्तर से जांच की, जिसमें आरोप को सही पाया.
बताया जा रहा है कि निगरानी की टीम ने उस वक्त एडीएम को गिरफ्तार किया जब वे अपने ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास पर आवेदक से रिश्वत ले रहे थे. जिले में इससे पहले भी कई घूसखोर अधिकारियों को निगरानी ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एडीएम बिना रिश्वत के किसी फाइल को हाथ तक नहीं लगाते थे. जिले के आम लोग एडीएम के इस व्यवहार से काफी परेशान थे. एडीएम की गिरफ्तारी के बाद जहां आम लोगों में खुशी है, वहीं प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.