बेतिया : चनपटिया बाजार निवासी सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के जवान लक्ष्मीकांत साह ने अपने पिता, सगे भाई सहित अन्य लोगों पर पांच लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.
Advertisement
पांच लाख की रंगदारी मांगी
बेतिया : चनपटिया बाजार निवासी सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के जवान लक्ष्मीकांत साह ने अपने पिता, सगे भाई सहित अन्य लोगों पर पांच लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. रंगदारी का विरोध करने पर जवान व उनकी पत्नी के साथ मारपीट करने की बात कही गयी है. जबकि जवान के पिता मुनी लाल साह […]
रंगदारी का विरोध करने पर जवान व उनकी पत्नी के साथ मारपीट करने की बात कही गयी है. जबकि जवान के पिता मुनी लाल साह अपनी पोती पर पॉकेट से दो हजार रूपये निकालने का आरोप लगाया है.
इस बावत जवान लक्ष्मीकांत व उनके पिता मुनी लाल साह ने चनपटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीआरपीएफ जवान लक्ष्मीकांत साह ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह झारखंड के लातेहार में पदास्थापित हैं. वे अपने घर आये थे. इसी बीच उनके पिता मुनी लाल साह, सगे भाई श्रीकांत साह के अलावे उमाकांत साह, लालबाबू साह, अंबिका प्रसाद, अमित कुमार, जर्नादन प्रसाद, उमेश पटवा उनके घर पहुंचे. आरोपी दरबाजे पर पहुंचते हीं जवान से पांच लाख रंगदारी मांगी.
रंगदारी का विरोध जवान ने किया, तो आरोपियों ने मारपीट की. वहीं दूसरे गुट के मुनी लाल साह ने प्राथमिकी में बताया है कि वे नाली साफ कर रहे थे. तभी उनका पुत्र लक्ष्मीकांत साह,बहू पत्नी कलावती देवी व पोती खुशबू ने उनके साथ मारपीट की. इसी बीच पोती ने मुनी लाल के पॉकेट से 2 हजार रूपया निकाल ली. चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया है कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
सीआरपीएफ जवान ने लगाया पिता-भाई पर आरोप
दोनों अोर से चनपटिया थाने में एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement