बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने मझौलिया थाना के सहयोग से सोमवार की रात चनायनबांध एवं लाल सरैया धांगड़टोली में छापेमारी की गयी. इस दौरान पचीस लीटर चुलाई शराब को जब्त किया गया और मौके से शराब पी रहे आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ाये लोगों में पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी थाना क्षेत्र के
ओलहा महतो, मझौलिया के लालसरैया निवासी राजदेव ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, गोनौली के भोला मियां, बहुअरवा निवासी सुभाष सिंह, चनायनबांध मुसहर टोली निवासी ढोढ़ी मांझी के नाम शामिल हैं. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इन सभी आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.