मैनाटांड़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआइ मैनाटांड़ में गुरुवार को जमा-निकासी करने पहुंचे सैकड़ों ग्राहक नियंत्रण से बाहर हो गये. बैंक के अंदर घुसने की होड़ में स्थिति और भी बिगड़ गयी.
Advertisement
स्टेट बैंक के ग्राहक गुस्साये, बरसाये पत्थर घंटों अफरा-तफरी, आधा दर्जन घायल
मैनाटांड़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआइ मैनाटांड़ में गुरुवार को जमा-निकासी करने पहुंचे सैकड़ों ग्राहक नियंत्रण से बाहर हो गये. बैंक के अंदर घुसने की होड़ में स्थिति और भी बिगड़ गयी. बेकाबू भीड़ ने आपस में धक्का-मुक्की भी की़ जिसको लेकर शुरुआत में तो ग्राहकों के बीच धींगामुश्ती और हाथापाई का आलम रहा लेकिन […]
बेकाबू भीड़ ने आपस में धक्का-मुक्की भी की़ जिसको लेकर शुरुआत में तो ग्राहकों के बीच धींगामुश्ती और हाथापाई का आलम रहा लेकिन बाद में पत्थरबाजी होने को लेकर अफरातफरी मच गयी. देखते ही देखते पूरा परिसर पत्थर और ईंट की बरसात से भर गया और इस दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये.
पत्थरबाजी की घटना को कोई इसे सुरक्षा व्यवस्था में चूक मान रहा है तो कोई लापरवाही. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो भीड़ को देखते हुए बैंक प्रशासन ने नयी रणनीति लागू करनी चाही. जिससे यह घटना हुई. उनका कहना था कि बैंक प्रशासन ने कतारबद्ध लोगों को रोकते हुए 15 पुरुष और 15 महिलाओं को बैंक के अंदर जाने की घोषणा की. अनुमति मिलने के बाद दो बार मेन गेट से अंदर जाने की स्थिति तो ठीक रही परंतु बताते हैं कि तीसरी बार जब 12 बजे दिन में बैंक का मेन गेट खोला गया तो बैंक में अंदर घुसने को लेकर धक्का-मुक्की शुरू हो गयी.
अनेक ग्राहक आपस में ही हाथापाई पर उतर गये. देखते ही देखते बैंक परिसर में ईंट और पत्थरों की बरसात होने लगी. पत्थरबाजी को लेकर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इस दौरान आधा दर्जन लोगों को घायल देखकर बैंक प्रशासन भी परेशानी में आ गया. बैंक प्रशासन के पदाधिकारी ग्राहकों को समझा-बूझाकर मामला को शांत कराया. इधर शाखा प्रबंधक रामबालक राय ने बताया कि बैंक में घुसने हेतु ग्राहक आपस में उलझकर पत्थरबाजी करने लगे.
इसको देखते हुए मेन गेट को पूरी तरह खोल दिया गया है. जिससे स्थिति पूरी तरह नियंत्रित हो चला है. वैसे पुलिस भी पहुंचकर सक्रिय हो गयी है. उधर इस दौरान घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement