आज एटीएम के भरोसे रहेंगे शहरवासी, मुश्किलें तय
Advertisement
तीन लालटेन चौक स्थित अम्बा टूर एंड ट्रैवेल्स में स्वैप मशीन से भुगतान करते ग्राहक
आज एटीएम के भरोसे रहेंगे शहरवासी, मुश्किलें तय संडे होने के नाते एटीएम से ही हो सकेगी पैसों की निकासी, लेकिन दुरूस्त नहीं हो सकी है व्यवस्था आधे से अधिक एटीएम रहत हैं बंद बेतिया : नोटबंदी के बाद आज यानि संडे को बैंकों की बंदी आम ग्राहकों को और परेशान करने वाली है. माह […]
संडे होने के नाते एटीएम से ही हो सकेगी पैसों की निकासी, लेकिन दुरूस्त नहीं हो सकी है व्यवस्था
आधे से अधिक एटीएम रहत हैं बंद
बेतिया : नोटबंदी के बाद आज यानि संडे को बैंकों की बंदी आम ग्राहकों को और परेशान करने वाली है. माह का प्रथम सप्ताह होने के नाते लोग अपने पेंशन व सैलरी निकालने के लिए बेताब से हैं, लेकिन बैंकों में हो रही भीड़ ने इनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. ज्यादातर लोग अभी तक अपनी सैलरी व पेंशन नहीं निकाल सके हैं. परेशानी वाली बात यह है कि आज माह का पहला संडे हैं, ऐसे में सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में छुट्टी होगी. बैंक भी बंद रहेंगे, ऐसे में एटीएम ही कैश निकालने का एक मात्रा सहारा होगा. लेकिन, शहर में एटीएम की स्थिति जस की तस है. आधे से अधिक एटीएम बंद रहते हैं या फिर कैशलेस होते हैं
नतीजा आज संडे को मुश्किलें बढ़नी तय है. इधर, नोटबंदी के 24वें दिन शनिवार को भी बैंकों में भीड़ लगी रही़ संडे की बंदी के नाते अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को ज्यादा लोग बैंकों में पहुंच गये थे. सैलरी व पेंशन के अधिक खाते एसबीआइ मुख्य शाखा में होने के नाते यहां सबसे अधिक भीड़ लगी हुई थी. पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक में भी ग्राहकों अन्य दिनों की तुलना में अधिक पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement