नोटबंदी . सोमवार को बैंक खुलते ही जमा, निकासी व नोट बदलने के लिए उमड़े ग्राहक
Advertisement
बैंकों में कतारें छोटी, फिर भी राहत नहीं
नोटबंदी . सोमवार को बैंक खुलते ही जमा, निकासी व नोट बदलने के लिए उमड़े ग्राहक बेतिया : लगातार बैंकों के खुले रहने व ज्यादातर एटीएम के सुचारू रूप से चलने के चलते छोटी हुई कतारें संडे की बंदी के बाद सोमवार को एकाएक फिर लंबी हो गईं. शहर से लेकर देहात तक बैंक खुलने […]
बेतिया : लगातार बैंकों के खुले रहने व ज्यादातर एटीएम के सुचारू रूप से चलने के चलते छोटी हुई कतारें संडे की बंदी के बाद सोमवार को एकाएक फिर लंबी हो गईं. शहर से लेकर देहात तक बैंक खुलने से पहले बैंकों के सामने ग्राहकों की लंबी कतारें लग गईं. एटीएम पर भी यही हाल दिखा. बैंकों में कैश जमा, निकासी व एक्सचेंज करने को लेकर फिर से जद्दोजहद जारी हो गई. बैंकों पर लगी भीड़ और मारामारी से हालात फिर नोटबंदी के पहले दिन यानि नौ नवंबर जैसे दिखे.
हालांकि संडे को बैंक बंद रहने से बैंकों में कैश का टोटा लगभग खत्म हो गया. कैश एक्सचेंज के नाम पर आनाकानी व निकासी में रकम घटाने वाले बैंक ग्राहकों को पूरी रकम देते नजर आये. हालांकि लंबी कतारों की वजह से ग्राहकों को घंटे भर इंतजार करना पड़ रहा है.
शादी के नाम ढ़ाई लाख तक की निकासी के लिए भी भारी संख्या में लोग कार्ड लेकर कतारों में खड़े दिखे. बैंकों में लंबी कतारें और एटीएम के शटर बंद रहने से ग्राहकों को सोमवार को परेशानी उठानी पड़ी. हालात कुछ यूं रहे कि ग्राहक कैश वाहन के पीछे भाग रहे थे. एटीएम में कैश डालने के संग ही आधा किमी तक की कतारे मिनटों में लग जाती थी. हालांकि बैंक भरपूर कैश होने का दावा करते हुए कुछ दिनों में हालात सामान्य होने की बात कह रहे हैं.
मंदी से नहीं उबर पाये बाजार, आर्थिक संकट
नोटबंदी के बाद से ही सर्राफा, कपड़ा व अन्य बाजारों में आयी मंदी 13वें दिन बाद भी सुधर नहीं सकी. दुकानदारों ने बताया कि लगन का दिन होने के बाद भी इक्का-दुक्का ग्राहक ही दुकानों पर पहुंच रहे हैं. बिक्री आधे से अधिक घट गई हैं. इधर, मीना बाजार के सब्जी मंडी में लगातार 13वें दिन खरीदारों की संख्या फीकी रही.
उधारी-दोस्ती पर अब भी चल रहा काम: किराने के सामान की खरीदारी उधारी-दोस्ती पर अभी भी चल रही है. शहर के तीन लालटेन चौक स्थित जनरल स्टोर्स के विक्रेता दीपक ने बताया कि ज्यादातर लोग छुट्टा पैसा नहीं होने की बात कहकर उधार पर सामान ले जा रहे हैं. इसको लेकर दिक्कत हो रही है.
केनरा बैंक की मुख्य शाखा में लगी भीड.
बैंकों पर लगी भीड़ और मारामारी से हालात फिर नोटबंदी के पहले दिन यानि दस नवंबर जैसी दिखी
तेरहवें दिन भी उमड़ी बैंकों में भीड़, नौतन विधायक ने बैंक प्रबंधकों से कहा शादीवालों को दें प्राथमिकता
स्टेट बैंक की नाजनी चौक स्थित एटीएम पर ग्राहकों को बिस्किट देते ऑयल कंपनी के कर्मी
स्टेट बैंक की शाखा में जुटे ग्राहक .
ग्राहकों के सुझाव
शादी-विवाह वाले ग्राहकों की निकासी के लिए बने अलग काउंटर
एटीएम सेवा को 24 घंटे किया जाय चालू
ग्रीन चैनल की सुविधा वाले बैंकों में मिले इसका लाभ
बैंकों पर सुरक्षा के इंतजाम हो
बैंक कर्मी ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement