पटना : बिहार में कठोरता से शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद पश्चिम और पूर्वी चंपारण समेत सीमावर्ती जिलों में तस्करों की चांदी है. भारत-नेपाल सीमा पर नदी और जंगल के रास्ते बिहार के शराब तस्कर नेपाली शराब को बाजार में धड़ल्ले से बेच रहे हैं. इस बात का खुलासा बगहा पुलिस द्वारा जब्त की गयी नेपाली शराब के बाद हुआ है. हालांकि, बगहा पुलिस ने करीब 1200 नेपाली शराब की बोतलों को जब्त करने में सफलता हासिल तो की है, लेकिन पड़ोसी देश से बिहार में शराब आने के मामले के खुलासे के साथ इस बात का भी खुलासा हो गया है कि बिहार में शराब तस्करों का अंतरराष्ट्रीय गिरोह भी सक्रिय है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शराब के कारोबार में वैसे कारोबारी भी शामिल हैं, जो शराबबंदी के पहले जिले में शराब का कारोबार कर रहे थे. सूत्र यह भी बताते हैं कि शराब बंद होने के बाद भी ज्यादातर शराब कारोबारी तस्करी का सिंडिकेट चला रहे है. नेपाल से निकलने वाली नदियां और सीमा पर फैले जंगल शराब तस्करों के लिए पनाहगाह बने हुए हैं. रात के अंधेरे में शराब नेपाल के बाजारों से सरहद पार कर बिहार की सीमा में प्रवेश कर शराब की बिक्री कर रहे हैं.
अभी हाल ही में बगहा जिले की लौकरिया थाना पुलिस ने रात में छापेमारी कर एक नाव से करीब 1200 बोतल नेपाली शराब की खेप को जब्त किया है. रामनगर एसडीपीओ मनीष कुमार का कहना है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के रास्ते गंडक नदी होकर नाव से शराब की बड़ी खेप आ रही है. इसके बाद लौकरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में मदनपुर वन क्षेत्र के कांटी उपखंड के कक्ष संख्या एक में स्थित रोहुआ नदी में एंबुसिंग लगाकर छापेमारी की गयी. हालांकि, पुलिस के आहट मिलते ही कारोबारी अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गये. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने नाव सहितनेपाली शराब के 12 सौ बोतलें जब्त की है. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी को भी चिह्नित कर लिया गया है. कारोबारी की पहचान नगर के कैलाशगनर निवासी विनय कुमार जयसवाल के रूप में की गयी है.