आफत: बैंक रहे बंद, एटीएम के शटर भी गिरे रहे
Advertisement
बेतिया में बंद पड़ी स्टेट बैंक की एटीएम .
आफत: बैंक रहे बंद, एटीएम के शटर भी गिरे रहे बेतिया : नोटबंदी का 13वां दिन रविवार आफतों भरा रहा. संडे होने के नाते बैंक बंद रहे और एटीएम सेवा भी ठप सी रही. सिर्फ एसबीआई के एटीएम को छोड़ अन्य बैंकों के ज्यादातर एटीएम के शटर गिरे रहे. लिहाजा कैश निकालने को लेकर ग्राहकों […]
बेतिया : नोटबंदी का 13वां दिन रविवार आफतों भरा रहा. संडे होने के नाते बैंक बंद रहे और एटीएम सेवा भी ठप सी रही. सिर्फ एसबीआई के एटीएम को छोड़ अन्य बैंकों के ज्यादातर एटीएम के शटर गिरे रहे. लिहाजा कैश निकालने को लेकर ग्राहकों को खासा परेशानी उठानी पड़ी. शहर से लेकर गांव तक लोग एटीएम के चक्कर काटते रहे.
जानकारी के अनुसार, शहर में विभिन्न बैंकों के करीब 25 एटीएम हैं. लेकिन, रविवार को ज्यादातर एटीएम ने दगा दे दिया. कुछ के शटर गिरे थे तो कुछ एटीएम में कैश ही नहीं डाले गये थे. जो एटीएम खुले थे, उसपर लंबी कतार लगी थी. ग्राहक सुरेंद्र प्रसाद, हरिलाल, किशोर कुमार ने बताया कि नोटबंदी के बाद लगातार बैंकों के खुले रहने से भीड़ कुछ कम हुई थी, लेकिन रविवार को बैंक बंद रहने के साथ-साथ एटीएम सेवा के दगा देने से फिर परेशानी बढ़ गई है. कैश निकालने को लेकर लोग दौड़ लगा रहे हैं.
आज फिर बैंकों में उमडेगी भीड़, चुनौती
रविवार को बैंक बंद रहने व एटीएम के दगा देने से पैसे की निकासी न के बराबर हुई है. ऐसे में आसार लगाये जा रहे हैं कि सोमवार को बैंक खुलते ही भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर पुलिस ने भी तैयारी कर ली है. हालांकि अमिट स्याही व आईडी की जांच के बाद से बैंकों की कतार छोटी हुई है.
नोटबंदी के 13वें दिन भी ग्राहकों को हुई परेशानी, एसबीआइ को छोड़ कर अन्य एटीएम रही ठप
आज सोमवार को बैंकों में फिर उमड़ेगी भीड़, चुनौती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement