29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूल्हे के घर पर दुल्हन ने जमाया डेरा कहा, शादी करके ही जायेंगे

श्रीनगर : दूल्हे के घर पर दुल्हन ने जमाया डेरा, कहा शादी करके जायेंगे या…यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं, बल्कि बदलते जमाने के प्रेमी युवकों को संदेश देने वाला एक जमीनी सच्चाई है. पूर्वी चंपारण के हरिसिद्धी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनखैरटिया गांव निवासी प्रेमिका लालबहादुर सहनी की पुत्री गीता कुमारी का संकल्प है. वह […]

श्रीनगर : दूल्हे के घर पर दुल्हन ने जमाया डेरा, कहा शादी करके जायेंगे या…यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं, बल्कि बदलते जमाने के प्रेमी युवकों को संदेश देने वाला एक जमीनी सच्चाई है.

पूर्वी चंपारण के हरिसिद्धी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनखैरटिया गांव निवासी प्रेमिका लालबहादुर सहनी की पुत्री गीता कुमारी का संकल्प है. वह बुधवार को बैरिया थाना के तिलंगहीं गांव निवासी केदार चौधरी के पुत्र अपने प्रेमी दीपक चौधरी की ओर से तय शादी से इंकार करने पर बारात लेकर पहुंची है. उसके साथ उसके परिजन और ग्रामीण भी बारात में साथ आये हैं. विदित हो कि प्रेमी कोई और नहीं बल्कि गीता के भाई का अपना साला है. वह उससे करीब दस वर्ष से साथ जीने और मरने की कसमें खाता आ रहा था. इस क्रम में पंजाब के लुधियाना कमाने चला गया और वहीं से लगातार अपने प्रेम का इजहार करता रहा और बार-बार शादी करने की इच्छा जाहिर करता रहा. लड़की के मना करने पर भी जहर खाने की बातकर उसे डराता रहा.
उसकी दीवानगी से पिघली गीता ने जब शादी के लिए हामी भर दी तो दोनों पति और पत्नी के रूप में एक दूसरे को मान लिये. इस बीच प्रेमी और प्रेमिका के घर वाले भी पंचायती के बाद दहेज के रूप में दो लाख बीस हजार तय कर लग्न पत्रिका उतार शादी के लिए तैयारी में जुट गये. शादी की तिथि ज्यों-ज्यों निकट आने लगी त्यों-त्यों प्रेमी के घर वाले संपर्क तोड़ अंतत : शादी से इनकार कर दिये. लेकिन प्रेमिका ने हार नहीं मानी और तय शादी की तिथि
16 नवंबर को खुद बारात लेकर प्रेमी के घर परिजनों और ग्रामीणों संग आ धमकी तथा अब वह शादी करके ही लौटने का संकल्प ले चुकी है. इधर बारात की भनक लगते ही प्रेमी के घर वाले फरार हो गये. इस पर प्रेमिका का कहना है कि यदि घर वाले आकर उसकी शादी नहीं कराते हैं तो वह प्रेमी के दरवाजे पर ही अपनी जान दे देगी. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीण और पंचायत के तमाम प्रतिनिधि भी वर्तमान में प्रेमिका के समर्थन में बोल रहे हैं कि यह शादी होनी चाहिए. लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से भी कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है. देखना है कि इस मामले में ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासन क्या पहल करते हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें