समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज में बुधवार सुबह एक छात्र ने प्रोफेसर व कर्मियों की पिटाई कर दी. इससे नाराज छात्र, कर्मचारी व प्रोफेसरों ने कॉलेज में तालाबंदी कर सड़क पर उतर आये. कॉलेज गेट के पास समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर धरने पर बैठ गये. इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित लोग आरोपित छात्र को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. बाद में मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के हस्तक्षेप पर जाम समाप्त हुआ. घटना को लेकर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि सुबह
Advertisement
कॉलेज में प्रोफेसर व कर्मी को छात्र ने बेल्ट से पीटा
समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज में बुधवार सुबह एक छात्र ने प्रोफेसर व कर्मियों की पिटाई कर दी. इससे नाराज छात्र, कर्मचारी व प्रोफेसरों ने कॉलेज में तालाबंदी कर सड़क पर उतर आये. कॉलेज गेट के पास समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर धरने पर बैठ गये. इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया. दोनों ओर […]
कॉलेज में प्रोफेसर…
करीब दस बजे कॉलेज खुला ही था कि एक छात्र केमेस्ट्री विभाग के कर्मी संतोष कुमार के पास पहुंचा. वह प्रिंसिपल डॉ जयशंकर प्रसाद का मोबाइल नंबर मांगने लगा. संतोष ने कहा कि उसके पास नंबर नहीं है. छात्र वहां से निकल गया. इसी बीच उसकी मुलाकात दर्शनशस्त्र के प्रोफेसर डॉ सत्यम कुमार से हो गयी. छात्र ने उनसे भी प्रिंसिपल का नंबर मांगा. डॉ सत्यम ने भी नंबर नहीं होने की बात कही. इस पर छात्र भड़क गया और बेल्ट खोलकर प्रो. सत्यम की पिटाई शुरू कर दी. यह देख कर्मी संतोष बचाने दौड़ा, तो छात्र ने उसे भी पीट दिया. इसी दौरान अंग्रेजी विभाग के प्रो. ललन उपाध्याय मौके पर आये, तो छात्र ने उनपर भी बेल्ट से प्रहार कर दिया. घटना के बाद वह फिल्मी स्टाइल में बेल्ट लहराता हुआ फरार हो गया.
धरने पर बैठे प्रोफेसर, कर्मी व छात्र
प्रोफेसर के साथ मारपीट की खबर मिलते ही कर्मचारी व प्रोफेसर आंदोलन पर उतर आये. इस बीच वर्ग करने के लिए कॉलेज पहुंचने वाले छात्र भी जुट गये. सभी ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी और कॉलेज गेट के सामने समस्तीपुर-रोसड़ा पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था देने के अलावा दोषी छात्र की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सड़क जाम के दौरान प्रो. अभिलाषा सिंह, प्रो. आलोक त्रिपाठी, रामप्रीत यादव, एमएम झा, उषा सिंह, शशिभूषण कुमार शशि, अरविन्द सिंह, छात्र नेता राघुनाथ राय, सन्नी व राजा आदि शामिल थे.
समस्तीपुर कॉलेज
में हुई घटना
घटना के िवरोध में कॉलेज के छात्र व प्रोफेसर सड़क पर उतरे
समस्तीपुर-रोसड़ा पथ को जाम कर धरने पर बैठे
प्रिंसिपल का नंबर नहीं देने पर भड़का था छात्र का गुस्सा
मुफस्सिल पुलिस के हस्तक्षेप से खत्म हुआ जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement