एससी/एसटी बसावटों में जलापूर्ति को प्राथमिकता
Advertisement
मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना का क्रियान्यन शुरू
एससी/एसटी बसावटों में जलापूर्ति को प्राथमिकता बेतिया : विकसित बिहार के सात निश्चय हर घर नल का जल के तहत मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना का क्रियान्वयन जिला में प्रारंभ कर दी गई है. इस योजना के गाइडलाइन के अनुसार एससी एसटी बसावटों को जलापूर्ति सुविधा प्रदान करने में प्राथमिकता दी जायेगी. जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार […]
बेतिया : विकसित बिहार के सात निश्चय हर घर नल का जल के तहत मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना का क्रियान्वयन जिला में प्रारंभ कर दी गई है. इस योजना के गाइडलाइन के अनुसार एससी एसटी बसावटों को जलापूर्ति सुविधा प्रदान करने में प्राथमिकता दी जायेगी. जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि इन गांवों में जलापूर्ति सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ खुले में शौचमुक्त भी किया जायेगा.
डीएम शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में बोल रहे थे. इस बैठक में उप विकास आयुक्त्त राजेश मीणा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला जल स्वच्छता समिति के सभी सदस्य सम्मिलित हुए.
जिला जल स्वच्छता समिति द्वारा बेतिया अनुमंडल के पकडिया, तुरहापट्टी पंचायतों से किसी एससी एसटी बहुल वार्डों में तत्काल इस योजना का क्रियान्वयन कराने का निर्णय लिया गया है. जिला जल स्वच्छता समिति के सदस्यों को उक्त पंचायतों में जाकर वार्डों का चयन कर प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया है.
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के तहत ग्राम पंचायत के वार्डों में वार्ड विकास समिति का गठन किया जायेगा. इस समिति का बैंक में संयुक्त खाता खोला जायेगा. वार्ड का सर्वेक्षण कर घरों की सूची बनाई जायेगी तथा वार्ड समिति की बैठक में इसे पारित कर ग्राम सभा में पारित करायी जायेगी. उक्त वार्डों के प्रत्येक घर में पाइप के द्वारा जलापूर्ति की जायेगी. तत्कालीन व्यवस्था के तहत लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया के सहायक अभियंता को ग्राम सभा द्वारा पारित योजनाओं का तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने के लिए अधिकृत किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement