बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित जिला भ्रमण की शुरुआत बेतिया से हो सकती है़ इसके आसार अभी से दिखने लगे हैं. कलेक्ट्रेट में डीएम मैराथन बैठकें ले रहे हैं. योजनाओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश जारी किये जा रहे हैं.
Advertisement
बेतिया से हो सकती है सीएम के जिला भ्रमण की शुरुआत
बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित जिला भ्रमण की शुरुआत बेतिया से हो सकती है़ इसके आसार अभी से दिखने लगे हैं. कलेक्ट्रेट में डीएम मैराथन बैठकें ले रहे हैं. योजनाओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश जारी किये जा रहे हैं. उद्घाटन व शिलान्यास वाली योजनाओं की सूची तलब की गयी है़ संभावना […]
उद्घाटन व शिलान्यास वाली योजनाओं की सूची तलब की गयी है़ संभावना है कि सीएम के हाथों पूर्ण हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन व शुरू होने वाली योजनाओं का शिलान्यास कराया जा सकता है़ इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरो पर है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले में दौरे पर आयेंगे़ यहां वह जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्य कार्यक्रमों, योजनाओं व मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा करेंगे़
इसके अलावे सीएम श्री कुमार खुद जिले में हो रहे विकास कार्यों में से दो-तीन कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण भी कर सकते हैं. इसके लिए भी प्रशासन जगह चयन करने में लग गया है़ अहम है कि उच्च स्तरीय इस समीक्षा बैठक में सीएम विशेष रूप से सात निश्चय से जुड़े हर बिन्दू पर समीक्षा करेंगे़ ऐसे में प्रशासनिक अफसरों की सांसे फूलने लगी हैं. डीएम भी सभी का पेंच कसने में जुटे हैं.
पिपरासी से कर सकते हैं भ्रमण की शुरुआत : सीएम नीतीश कुमार की जिला भ्रमण यात्रा जिले के पिपरासी प्रखंड से होने से आसार है़ पिपरासी खुले में शौच से मुक्त होने वाला सूबे का पहला प्रखंड है. इसके अलावे सीएम थरूहट में भी जा सकते हैं.
इंजीनियरिंग कॉलेज का हो सकता है शिलान्यास : सूत्रों के मुताबिक, जिले में प्रस्तावित इंजीनयरिंग व पॉलीटेक्निक कॉलेज का सीएम शिलान्यास कर सकते हैं. इसको लेकर बेतिया, मझौलिया, नौतन, चनपटिया व बैरिया में जमीन की तलाश पूरी कर ली गई है़ इसमें से किसी एक जगह का चयन होना है़
शहरी जलापूर्ति योजना बनेगी मुसीबत: शहर में घर-घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने वाली शहरी पेयजल योजना मुसीबत बनेगी़ तीन सालों से अधर में पड़ी योजना शुरू होने के बाद फिर से ठप सी पड़ गयी है़ जबकि यह सीएम की प्राथमिकता में शामिल है़
दौरा
नवंबर के प्रथम सप्ताह में आयेंगे सीएम नीतीश कुमार, अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
जिले में हो रहे दो-तीन विकास कार्यों का भी लेंगे जायजा, उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे
सीएम के दौरे को लेकर कलेक्ट्रेट में मैराथन बैठकें शुरू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement