बेतिया : बिल भुगतान के बाद भी अधिक बिल आ गया है.., बिना कनेक्शन मेरे घर बिल भेज दिया गया है.., आवेदन के बाद भी अभी तक कनेक्शन नहीं मिला…ऐसी तमाम समस्याओं से घिरे रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है़ अब उनके बिजली से जुड़ी समस्याओं को तत्काल निपटारा हो सकेगा़
उनके आवेदनों पर कार्यवाही होगी़ इसके लिए जिले को 13 सदस्यीय टीम मिली है, जो समस्याओं के निबटारे में सहयोगी करेगी़ शनिवार को विद्युत कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में अधीक्षण अभियंता जेके भानू ने टीम में शामिल इन सदस्यों को बारीकियां समझायी व आवश्यक टिप्स दिये़ कहा कि कैम्प के माध्यम से आये आवेदनों की जांच कर उस समस्या को हल करना है़ ताकि ग्राहकों को बेवजह दौड़ना न पड़े़
कार्यशाला में बताया गया कि हर माह की 15 तारीख को बिजली विभाग में कैम्प लगाया जाता है. इसमें सैकड़ों उपभोक्ता अपना आवेदन देते हैं. लेकिन कर्मियों की कमी से इन आवेदनों का निबटारा नहीं हो पाता था़ नजीजतन हजारों आवेदन बिना निबटारा पड़े हुए हैं. अब 13 सदस्यीय टीम के आने के बाद इसमें दिक्कत नहीं आयेगी़ मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत, सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे़