13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपारण काे राज्य सरकार कर रही उपेिक्षत

मेडिकल कॉलेज नहीं बनने, छावनी ओवरब्रिज में राज्य सरकार द्वारा पेच फंसाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को भाजपाई जमकर गरजे़ राज्य सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी़ चंपारण की उपेक्षा का आरोप लगाया़ बेतिया : पश्चिम चंपारण के सांसद डा सजय जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा चंपारण को उपेक्षित किया […]

मेडिकल कॉलेज नहीं बनने, छावनी ओवरब्रिज में राज्य सरकार द्वारा पेच फंसाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को भाजपाई जमकर गरजे़ राज्य सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी़ चंपारण की उपेक्षा का आरोप लगाया़

बेतिया : पश्चिम चंपारण के सांसद डा सजय जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा चंपारण को उपेक्षित किया जा रहा है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंपारण की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. उपेक्षित करने का ही आलम है कि मेडिकल कॉलेज के लिए जारी 50 करोड़ सरकार ने वापस मंगवा लिये़ सिर्फ नीतीश ही नहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी चंपारण की जनता को धोखा दे रहे हैं. छावनी ओवरब्रिज में उनके द्वारा पेच फंसाया जा रहा है़ लेकिन, चंपारण की इस उपेक्षा को भाजपा और यहां की जनता कत्तई बरदाश्त नहीं करेगी़
सांसद डॉ़ जायसवाल मंगलवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित महाधरना में बोल रहे थे़ उन्होंने आगे कहा कि विरोध पार्टी के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं कि उनके भाई के पेट्रोल पंप बचाने को लेकर सांसद छावनी ब्रिज बनवाना नहीं चाह रहे हैं. मैं सरकार से मांग करता हूं कि यदि ऐसी बात है तो वह कार्य शुरू होने दें. उनके भाई के नुकसान की चिंता नहीं करे़ वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दूबे, पूर्व मंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, विधायक प्रकाश राय, नारायण प्रसाद, विधान पार्षद सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय आदि ने कहा कि वर्ष 2013 में गर्वनमेंट मेडिकल कालेज बेतिया और वर्धमान मेडिकल कालेज पावापुरी की स्थापना की गयी थी.
लेकिन आज के तिथि में पावापुरी का मेडिकल कालेज नए भवनों के साथ हीं सभी संसाधनों से परिपूर्ण हो गया है वहीं बेतिया में किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करवाया गया है. इतना ही नही पूर्व के राजग सरकार के कार्यकाल में उपलब्ध कराये गये 50 करोड़ की राशि को वर्तमान की सरकार ने वापस मंगवा लिया है.
वक्ताओ ने कहा कि बेतिया छावनी रेल ओवरब्रीज जिले की लाईफ लाईन है . लेकिन इस आरओबी के बनवाने के लिए छावनी समेत 46 आरओबी के लिए अनापति प्रमाण पत्र भी मिल चुका है. लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अव्यावहारिक एवं भेदभाव पूर्ण मांग के कारण बिहार सरकार छावनी आरओबी के निर्माण मद में एक भी रुपया अभी आवंटित नही की है. जबकि रेल मंत्रालय की ओर से छावनी आरओबी के लिए 35 करोड़ का आवंटन दे दिया गया है.
इसके साथ हीं वक्ताओ ने बेतिया मनुआपूल योगापट्टी नवलपुर से रतवलपुल तक सड़क निर्माण कराने, पंडई व माजर नदी पर पुल निर्माण कराने, बिरईठ घाट पुल पर अप्रोच पथ बनाने, बोर्डर एरिया पथ के लिए भूमि अधिग्रहण करने, एनएच 28 बी में मदनपुर से छितौनीपुल तक सड़क निर्माण के लिए एनओसी देने, ऐतिहासिक कालीबाग मंदिर का जीर्णोंद्वार करने की मांग की. बाद में धरनार्थियों ने जिला प्रशासन को अपना नौ सूत्री मांगो को ज्ञापन सौंपा. धरना का संचालन भाजयुमो के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र सर्राफ ने किया.
धरना को ये भी किये संबोधित : धरना को जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रेणु देवी, आंनद सिंह, गंगा प्रसाद पाण्डेय,शैलेन्द्रमिश्र, शिवेन्द्र शिबु, नरेन्द्र कुमार झा,नप उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता,विजय रंजन ठाकुर, सुशील जायसवाल, मोहन मुरारी पाण्डेय, मूरली मनोहर पाण्डेय, विजय श्रीवास्तव, संजीव कुमार पाण्डेय उर्फ मिंटुपाण्डेय, छठु शर्मा, उमेश पाण्डेय,चंद्रिका प्रसाद चौधरी, मुकेश यादव, मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा, चंद्रशेखरसिंह, चंदन कुमार राजा कुमार, अजीत वर्मा, रवि सिंह, सुरेश महतो, राजकिशोर प्रसाद, लालबाबू राय, गीता चौधरी, रामबालक श्रीवास्तव, पन्नालाल प्रसाद रालोसपा नेता कैलाश प्रसाद, हम नेता रविभूषण पटेल, समेत अन्य कई वक्ताओ ने संबोधित किया.
दिनभर रहा जाम का नजारा
भाजपा के आयोजित महाधरना के कारण समाहरणालय केसमीप स्टेशन रोड में दिनभर जाम का नजारा रहा. धरना में भाग लेने आये कार्यकर्ता सड़क पर हीं दरी बिछाकर बैठ गये थे. जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया था. परिणामस्वरुप स्कूल से छु?ी के दौरान निकले बच्चो के वाहन टेम्पु, बाईक सवार मुख्य पथ, ब्लॉक रोड, बसस्टेण्ड रोड आदि में फंसे रहे. भूख से बिलबिलाते बच्चों का कोलाहल धरनार्थियों के लाउडस्पीकर कीआवाज में दबकर रह जा रही थी.
डीएसपी से बकझक
महाधरना के दौरान सड़क पर उत्पन्न जाम के नजारा को देखकर धरनार्थियों को शांत करने पहुंचे एसडीपीओ संजय कुमार झा की धरनार्थियों से बकझक भी हुई. इस दौरान एसडीपीओ सड़क पर दरी डालकर बैठे धरनार्थियों को सड़क के किनारे आने का आग्रह करने लगे लेकिन धरनार्थी उतेजित होकर एसडीपीओ व बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. हालाकि बाद में सांसद डा़ संजय जायसवाल ने बीच बचाव करते हुए उतेजित कार्यकर्ताओ को शांत कराया.
धरना में बैठे सांसद डा संजय जायसवाल, सांसद सतीश चंद्र दूबे, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय व अन्य
मेडिकल कॉलेज, छावनी ओवरब्रिज समेत अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा ने दिया महाधरना, बोले सांसद डा संजय जायसवाल
मेडिकल कॉलेज के लिए जारी 50 करोड़ सीएम ने मंगवाया वापस, अब 16 करोड़ जारी कर कर बना रहे बेवकूफ
बोले सांसद: डिप्टी सीएम छावनी ओवरब्रिज में लगा रहे अडंगा, मेरे भाई के पेट्रोल पंप के नाम भ्रम फैला रहे विरोधी
उपेक्षा का सरकार से जनता लेगी बदला
राज्य सरकार पर लगे आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें