बेतिया : गल्फ कंट्री में मोटी तनख्याह पर नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी है़ इस बारे में बसवरिया नौरंगाबाग के कौसर खान ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
Advertisement
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ” 1.40 लाख की ठगी
बेतिया : गल्फ कंट्री में मोटी तनख्याह पर नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी है़ इस बारे में बसवरिया नौरंगाबाग के कौसर खान ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ दर्ज प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना के बेल्दारी निवासी जलालुद्दीन अंसारी को आरोपी बनाया है़ प्राथमिकी […]
दर्ज प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना के बेल्दारी निवासी जलालुद्दीन अंसारी को आरोपी बनाया है़ प्राथमिकी में बताया गया है कि कौसर को जलालुद्दीन ने दुबई में मोटी तनख्याह में नौकरी लगाने की बात कही़ नौकरी के नाम पर दुबई की कंपनी का पता देकर पीड़ित को भेज दिया गया़ जब पीड़ित उक्त कंपनी में गया,
तो उसे कंपनी में पद रिक्त नहीं होने की बात कही गयी़ कंपनी के पदाधिकारियों ने कौसर को इराक में नौकरी दिलाने की बात कही़ लेकिन पीड़ित इराक जाने के बजाय शनिवार की देर शाम अपने घर लौटा़ अगले दिन आरोपी के घर पहुंचा व आप बीती बताया़ उसने पैसे की मांग की़ आरोपी ने पीड़ित से गाली-गलौज करते हुए पैसे देने से इंकार कर अपने घर से भाग दिया़ नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है़
धोखाधड़ी
गल्फ कंपनी में नौकरी के नाम पर ली गयी थी राशि
पीड़ित ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement