बेतिया : आदिशक्ति के उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र इस बार अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी एक अक्तूबर से प्रारंभ हो रही है, जो दस अक्तूबर तक चलेगी़ इस बार खास है कि नवरात्र पूरे दस दिनों का होगा़
Advertisement
10 दिनों तक विराजेंगी मां अंबे, घोड़े पर होगा आगमन
बेतिया : आदिशक्ति के उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र इस बार अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी एक अक्तूबर से प्रारंभ हो रही है, जो दस अक्तूबर तक चलेगी़ इस बार खास है कि नवरात्र पूरे दस दिनों का होगा़ लिहाजा मां अम्बे दस दिनों तक घरों व पांडालों में विराजेंगी़ ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस […]
लिहाजा मां अम्बे दस दिनों तक घरों व पांडालों में विराजेंगी़ ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस बार मां का आगमन घोड़े पर और प्रस्थान मुर्गे पर होगा़ जो सत्ताधारी शासकों के परिवर्तन व उथल-पुथल के लिए कारक होगा़
उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पंडित दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि 30 सितंबर को महालया की समाप्ति के बाद एक अक्तूबर को अश्विन मास की शुक्ल पक्ष शुरू हो रही है़ लिहाजा प्रतिपदा तिथि के दिन ही कलश स्थापना होगी़ श्रद्धालु सुबह 7.30 बजे से दिन के 12 बजे तक कलश स्थापित कर सकेंगे़ इसके बाद पूरे दस दिनों तक उपासना के संग-संग पूजन चलेगा़
इस दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करना श्रेयस्कर होगा़ पौराणिक मान्यता है कि शारदीय नवरात्र उपासना का पर्व है़ श्रद्धालु पूरे दस दिनों तक व्रत रहते हैं.
ऐसे होगी नौ रूपों की पूजा
प्रथमा को शैलपुत्री, द्वितीया को ब्रह्मचारिणी, तृतीया को ब्रह्मचारिणी, चतुर्थी तिथि को चंद्रघंटा, पंचमी को कूष्मांडा, षष्ठी को स्कंदमाता, सप्तमी को कात्यायनी, अष्ठमी को कालरात्रि, नवमी को महागौरी और दशमी सिद्धिदात्री का पूजन किया जाएगा.
18 साल बाद बना संयोग
पंडित दिवाकर के मुताबिक, तिथियों का क्षय होने एवं बढ़ने से इस तरह का बदलाव आता रहता है.
शारदीय नवरात्र का त्योहार 1998 में 10 दिन का पड़ा था. इस बार 18 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है. द्वितीय तिथि लगातार दो दिन तक रहेगी़ वहीं, घट विसर्जन नवमी तिथि को होगा. शहर के प्रमुख चौक -चौराहों पर पूजा समितियों ने पंडाल आदि की तैयारी भी शुरू कर दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement