17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आयेंगे मुख्यमंत्री, जदयू प्रदेश नेताओं के बलबूते होगी सभा

बेतिया : नशा मुक्त, संघ मुक्त बिहार को लेकर युवा जदयू की पदयात्रा के समापन समारोह पर जिले के गौनाहा में आयोजित सभा में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं आयेंगे़ हालांकि सभा को स्थगित नहीं किया गया है़ सभा तय तिथी और नियत स्थान पर जदयू प्रदेश नेताओं के बूते होगी़ इसकी जानकारी सूबे के […]

बेतिया : नशा मुक्त, संघ मुक्त बिहार को लेकर युवा जदयू की पदयात्रा के समापन समारोह पर जिले के गौनाहा में आयोजित सभा में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं आयेंगे़ हालांकि सभा को स्थगित नहीं किया गया है़ सभा तय तिथी और नियत स्थान पर जदयू प्रदेश नेताओं के बूते होगी़ इसकी जानकारी सूबे के गन्ना मंत्री खुर्शीद आलम ने दी़

‘प्रभात खबर’ से दूरभाष पर हुई वार्ता में गन्ना मंत्री ने बताया कि पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी वार्ता हुई है़ इसमें सीएम ने बिहार में आयी आपदा का हवाला देते हुए गौनाहा में आयोजित सभा में शामिल होने पर असमर्थता जतायी है़ साथ ही सीएम ने आश्वासन दिया है कि वह अक्तूबर माह में चंपारण दौरे पर आयेंगे और यहां के समस्याओं से रुबरू होंगे़ गन्ना मंत्री ने बताया कि सिर्फ सीएम के आने का कार्यक्रम टला है, सभा में कोई बदलाव नहीं हुई है़
सभा में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे़ 27 को सीएम नीतीश कुमार का गौनाहा में सभा का कार्यक्रम प्रस्तावित था़ इसके लेकर जदयू पार्टी के अलावें प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां जोरों पर थी़ डीएम ने बैठक कर निर्देश भी जारी किये थे़
अफसर लेंगे राहत की सांस : सीएम के आने को लेकर जिले के प्रशासनिक अफसरों की सांसे थमी हुई थी़ तैयारियां जोरों पर चल रही थी़ प्रशासनिक बैठकें कर निर्देश पर निर्देश जारी हो रहे थे़
अब सीएम के कार्यक्रम टलने से प्रशासनिक अफसरों ने राहत की सांस लेंगे.
गौनाहा में 27 को आयोजित सभा में सीएम के आने का कार्यक्रम टला, अक्तूबर में आयेंगे मुख्यमंत्री
गन्ना मंत्री ने दी मुख्यमंत्री के नहीं आने की जानकारी
टो15: खुर्शीद आलम, गन्ना मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें