बेतिया/मझौलिया : तुरहापट्टी में दहेज के लिए ससुराल वालों ने पतोहू तेतरी (22) को गला दबाकर हत्या कर दी ़ उसके बाद धनौती नदी में विवाहिता को फेंकने का मामला प्रकाश में आया है़ वरीय अवर निरीक्षक सुधीर कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा.
बैरिया थाना के तधवानंदपुर निवासी रामजी साह की पुत्री तेतरी की शादी अहवर शेख पंचायत के कपिलदेव साह के पुत्र अमर साह से पांच वर्ष पहले हुआ था़ अवर निरीक्षक ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने बताया कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज में बाइक मांग रहे थे़ दहेज का समान नहीं देने पर रामजी साह के पुत्री तेतरी देवी का हत्या कर दिया गया है़
दारोगा सुधीर कुमार ने बताया कि मृतिका तेतरी देवी के गले में रस्सी का निशान पाया गया है़ दहेज के कारण हत्या करने का मामला प्रतीत होता है़ शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है़ पोस्टमार्टम तथा परिजनों के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का काम शुरू कर दिया गया है़
चार साल से थरूहट में नहीं हो सका कार्य शुरू
कार्रवाई
कार्यादेश के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं कराने वाले ठेकेदार पर डीएम ने प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया आदेश
समेकित थरूहट विकास योजना के तहत वर्ष 2011-012 में त्रिभुवनी मध्य विद्यालय में होना था पुस्कालय भवन का निर्माणकार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण
बेतिया : समेकित थरुहट विकास अभिकरण की राशि से चार वर्षों से योजना स्वीकृति एवं कार्यादेश निर्गमन के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं हो सका है. इसको जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण की मांगा है.
साथ ही निर्माण कराने वाले ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. बतातें है कि वितीय वर्ष 2011-12 में हीं बगहा 2 प्रखंड के खरहट त्रिभवनी पंचायत के मध्य विद्यालय महुआ में पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य का आदेश दिया गया था. परंतु अभी तक उक्त योजना को पूर्ण नही कराया गया इस संबंध में जुलाई माह में हीं इस योजना के कार्यकारी एजेंसी भवन प्रमंडलबेतिया को उक्त योजना केप्रभारी कनीय अभियंता एवं संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने एवं संवेदक को काली सूचीमें दर्ज करने की कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. लेकिन अभीतक कार्यपालक अभियंता द्वारा अनुपालन नही किया गया. जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की है.
इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भितिहरवा , उ़म़वि़नौरंगिया दोन उ़म़वि़लौकर में पुस्तकालय भवन का निर्माण का कार्य 15 अगस्त तक पुरा कर लेने का आश्वासन कार्यकारी एजेंसी द्वारा दिया गया था. लेकिन बावजुद इसके यह कार्य आजतक पुरा नही हुआ है. जिलाधिकारी ने करीब चार वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक इन योजनाओ के अधूरे रहने पर तीनों योजनाओं के संवेदक पर योजना लंबित रखने, जनकल्याणकारी कार्य नही करने, सरकारी कार्यों को करने में बाधा उत्पन्न करने के मामले मेंप्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. इधर भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि संबंधित संवेदकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कनीय अभियंता को निर्देश दे दिया गया है.