13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर पर किया हमला

गये थे बिजली कागजात की जांच करने स्टेशन रोड का मामला इंजीनियर के साथ गये कर्मी को पीटा, सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप एक निजी होटल परिसर में बिजली कनेक्शन व अन्य कागजातों की जांच करने पहुंचे थे दोनों मामले को लेकर मुफस्सिल थाने में दर्ज कराया मामला बेतिया : शहर के स्टेशन चौक स्थित […]

गये थे बिजली कागजात की जांच करने

स्टेशन रोड का मामला
इंजीनियर के साथ गये कर्मी को पीटा, सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप
एक निजी होटल परिसर में बिजली कनेक्शन व अन्य कागजातों की जांच करने पहुंचे थे दोनों
मामले को लेकर मुफस्सिल थाने में दर्ज कराया मामला
बेतिया : शहर के स्टेशन चौक स्थित निजी होटल परिसर में बिजली कनेक्शन व अन्य कागजातों की जांच करने पहुंचे बिजली विभाग के कनीय अभियंता व कर्मी पर कतिपय तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया.
इस दौरान जेई गौतम कुमार व कर्मी मुमताज अंसारी को चोटें आयी हैं. हमलावरों ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए सरकारी कागजात को फाड़ दिया व जान मारने की धमकी दी. घटना की सूचना मिलते हीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. इस बावत मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में मोहित कुमार सिंह सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.
घटना के बावत बताया जाता है कि बिजली विभाग के जेई गौतम कुमार, कर्मी मुमताज के साथ स्टेशन स्थित निजी होटल परिसर में बिजली कनेक्शन व अन्य बिजली कागजातों की जांच करने पहुंचे. जेई ने जब कनेक्शन संबंधी कागजात व अन्य कागजात मांगा,तो मोहित कुमार सिंह व अन्य लोग उलझ गये.
जब इसका प्रतिकार बिजली अधिकारी व कर्मी ने किया,तो आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें जेई गौतम कुमार व कर्मी को घायल हो गये. हमलावरों ने जेई के हाथ जरूरी कागजात छिन कर फाड़ दिया व जान मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गये. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें