शौचालय घोटाले में 49 लाख की राशि का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. बेतिया नगर परिषद एकबार फिर वर्ष 2014-015 में हुई डस्टबीन व ठेला खरीद में भारी हेराफेरी हुई है. ठेला व डस्टबीन आपूर्ति के मामले में 19 लाख की राशि का हेरा-फेरी अॉडिट में पकड़ा गया है. रिपोर्ट आने के बाद नप प्रशासन हरकत में आया है. जांच की योजना बना रहा है.इसमें पूर्व ईओ सहित कई अन्य लोगों की भूमिका संदेह के घेरे में है.
Advertisement
नप में डस्टबीन व ठेला खरीद में 19 लाख की हेरा-फेरी
शौचालय घोटाले में 49 लाख की राशि का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. बेतिया नगर परिषद एकबार फिर वर्ष 2014-015 में हुई डस्टबीन व ठेला खरीद में भारी हेराफेरी हुई है. ठेला व डस्टबीन आपूर्ति के मामले में 19 लाख की राशि का हेरा-फेरी अॉडिट में पकड़ा गया है. रिपोर्ट आने के बाद नप […]
बेतिया : नगर परिषद में हुई डस्टबीन व ठेला खरीद में 19 लाख की राशि में हेराफेरी की गई है़ इसका खुलासा हाल में ही आये ऑडिट रिपोर्ट से हुआ है. इसमें ान पाया गया है कि ठेला व डस्टबीन खरीद में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. खास एजेंसी को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है. कारण कि डस्टबीन व ठेला कम दाम में मिलने के बावजूद उसे ज्यादा दामों में खरीदा गया है. नप की भारी-भरकम राशि का नुकसान हुआ है.
इसमें नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई कर्मियों की भूमिका संदेह के घेरे में है. 19 लाख की राशि की हेराफेरी के खुलासे के बाद नप प्रशासन हरकत में आया गया है. मामले की जांच के लिए योजना बना रहा है. हालांकि सूत्रों पर विश्वास किया जाय,तो डस्टबीन व ठेला खरीद के अलावे अन्य मामलों में भी राशि की हेराफेरी की गयी है. लेकिन नप प्रशासन इस पर परदा डालने की कोशिश में लगा है.
रामनगर नपं का एक बर्खास्त कर्मी एजेंसी से जोड़ा था तार
रामनगर नगर पंचायत का एक बर्खास्त कर्मी डस्टबीन व ठेला खरीद के लिए एजेंसी से तार जोड़ा था.सूत्रों की माने, तो उस समय नगर परिषद का कर्मी नहीं होने के बावजूद भी नप के हर कार्य में बर्खास्त कर्मी टांग अड़ाता था. कारण कि नप के तत्कालीन ईओ का कर्मी पर विशेष कृपा था. कर्मी हर हर योजना में एजेंसी व ठेकेदार से तार जोड़ता था. कमीशन के रूप में रकम वसूल करता था.
2014-015 में डस्टबीन व ठेला खरीद पर खर्च हुई थी 55 लाख की राशि : नगर परिषद में वित्तीय वर्ष 2014-015 में डस्टबीन व ठेला की खरीद की गयी थी. डस्टबीन व ठेला के खरीद पर करीब 55 लाख की राशि खर्च की गयी थी. तत्कालीन नप ईओ ने खरीद के दौरान सभी नियमों को शिथिल करते हुए एक खास एजेंसी को सप्लाई का ठेका दे दिया था. एजेंसी ने मार्केट के हिसाब से ज्यादा दाम पर डस्टबीन व ठेला का आपूर्ति नगर परिषद बेतिया को किया था. जब अडिट रिपोर्ट आया है,तो यह साफ हो गया कि खरीद के दौरान 19 लाख की राशि का हेराफेरी की गयी है.
डस्टबीन व ठेला खरीद मामले में अडिट रिपोर्ट आया है. रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है. अगर हेराफेरी का मामला पाया जाता है,तो जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
विपिन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बेतिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement