29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद के भतीजे ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बेतिया : शहर से सटे आइटीआइ जयप्रकाशनगर स्थित सूबे के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद सह जदयू नेता बैद्यनाथ प्रसाद महतो के आवास पर हुए बम विस्फोट व 1.20 करोड़ रंगदारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी पूर्व सांसद के भतीजा शंभू कुमार कुशवाहा ने मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी है. बताया […]

बेतिया : शहर से सटे आइटीआइ जयप्रकाशनगर स्थित सूबे के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद सह जदयू नेता बैद्यनाथ प्रसाद महतो के आवास पर हुए बम विस्फोट व 1.20 करोड़ रंगदारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी पूर्व सांसद के भतीजा शंभू कुमार कुशवाहा ने मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी है.

बताया कि वे शुक्रवार की अहले सुबह करीब 4 बजे दरबाजे पर बम विस्फोट की आवाज सुनकर घर से बाहर आये. देखा कि बरामदे में रॉयल ग्रुप का पर्चा फेंका गया है. पर्चे में 1 करोड़ 20 लाख रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर घर उड़ाने व हत्या करने की धमकी दी गयी थी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी कर ली गयी है. पूर्व में गिरफ्तार रॉयल ग्रुप के अपराधियों की गतिविधियो पर नजर रखी जा रही है. कुछ लोगों को चिन्हित भी कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें