11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना के बाद गेट का हुआ निर्माण

खुफिया सूत्रों के अनुसार, पिछले साल झपहां कैंप के पास रेलवे लाइन व गेट दोनों ओर से नक्सलियों ने हमले की योजना बनायी थी. इस सूचना के बाद कैंपस में गेट का निर्माण किया गया. बताया तो यह भी जाता है कि इसकी भनक मिलने पर कैंपस के विद्यालय के शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों को […]

खुफिया सूत्रों के अनुसार, पिछले साल झपहां कैंप के पास रेलवे लाइन व गेट दोनों ओर से नक्सलियों ने हमले की योजना बनायी थी. इस सूचना के बाद कैंपस में गेट का निर्माण किया गया. बताया तो यह भी जाता है कि इसकी भनक मिलने पर कैंपस के विद्यालय के शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत भी कराया था.

सीआरपीएफ कैंपस की नक्सलियों ने की रेकी
रून्नीसैदपुर के बलुआ स्थित कैंप पर बढ़ाये गये जवान
बलुआ कैंप के आस-पास आइडी बिछाये जाने की सूचना
कैंप परिसर में रेकी की सूचना पर बढ़ी सख्ती
जवानों के परिवारों के भी प्रवेश पर की जाती है जांच
खुफिया एजेंसियों ने विभाग को किया आगाह
बड़े हमले की जतायी आशंका
कैंप के आस-पास के इलाकों में नक्सली गतिविधि बढ़ने की सूचना है. जवान किसी भी तरह के हमले से मुकाबला को तैयार है. नक्सलियों की योजना को ध्यान में रखते हुए जवानों की संख्या और बढ़ा दी गयी है. पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
अमरजीत सिन्हा, कमांडेंट- एसएसबी हेडक्वार्टर मुजफ्फरपुर
बेतिया में जहरीली शराब पीने
से चार की मौत, नौ बीमार
लौरिया (बेतिया) : थाना क्षेत्र के मटियरिया धांगड़ टोली में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, आठ लोग बीमार हो गये, जिनमें दो की हालत गंभीर है. तीनों शवों को आनन-फानन में जला दिया गया. घटना शुक्रवार की बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष अरुण कुमार मौके पर पहुंचे. बीमार लोगों को इलाज के लिए लौरिया पीएचसी में भरती कराया. प्रशासन अपने स्तर से उनका इलाज करा रहा है. बताया जाता है कि महादलित
बेतिया में जहरीली…
बस्ती मटियारिया धांगड़ टोली में पीपल स्थान पर बस्ती के लोगों ने सामूहिक पूजा की. इस दौरान एक जानवर का मांस चढ़ाया गया. बस्ती में मांस प्रसाद के रूप में वितरित किया गया. लोगों ने मांस के साथ छक कर शराब पी. इस दौरान लक्ष्मण धांगड़, प्रभु धांगड़, सुभाष धांगड़, मंजू धांगड़, अशरफी धांगड़, शुकुल धांगड़, रामेश्वर धांगड़, सरिसया देवी, उषा देवी, उसका पुत्र भीमकुमार, हीरालाल धांगड के दामाद गोपलीचंद धांगड़, करीमन मजूमदार की हालत बिगड़ने लगी. सभी के पेट में दर्द, उल्टी, बेचैनी व आंखों के आगे अंधेरा छाने लगा. देखते ही देखते लक्ष्मण धांगड़, प्रभु धांगड़ व सुभाष धांगड़ की हालत बिगड़ गयी. परिजनों ने प्रभु को इलाज के लिए लौरिया पीएचसी में भरती कराया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि लक्ष्मण व सुभाष की मौत घर पर ही हो गयी. तीनों की मौत के बाद शव को जला दिया गया. आश्चर्य की बात यह है कि घटना के 24 घंटे बाद प्रशासन के अधिकारी शनिवार को मौके पर पहुंचे. इसके बाद बीमार लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाबत बीडीओ चंदन प्रसाद ने तीन लोगों की अस्वाभाविक मौत होने व बीमार होने की बात बतायी गयी.
डीएम ने भेजी टीम
जहरीली शराब पीने से हुई तीन लोगों के मौत व नौ लोगों के बीमार होने के सूचना पर डीएम लोकेश कुमार सिंह ने टीम गठित कर घटनास्थल पर भेजा है. टीम में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार, नरकटियागंज एसडीएम अरविंद मंडल, एसडीपीओ अमन कुमार को मौके पर भेजा है. वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ किरण शंकर झा के नेतृत्व में मेडिकल टीम बीमार लोगों का इलाज कर रही है.
इनकी हुई मौत
प्रभु धांगड़ (50), लक्ष्मण धांगड़ (45) व सुभाष धांगड़ (52)
इनका चल रहा इलाज
मंजू धांगड़ (31), असरफी धांगड़ (55), शुकुल धांगड़ (30, रामेश्वर धांगड़ (60), मृतक सुभाष धांगड़ की पत्नी सिरिया देवी(50), उषा देवी (50), उषा देवी का पुत्र भीम कुमार (20), हीरालाल धांगड़ का दामाद गोपीचंद धांगड़ व करीमन मजूमदार
बयान :-
मटियारिया धांगड़ टोली में हुई घटना में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर रवाना कर दी गयी है. चिकित्सा टीम भी बीमार लोगों का इलाज करा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
लोकेश कुमार सिं
डीएम, बेतिया
बयान :-
हुई घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच करायी जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
गोपाल प्रसाद डीआइजी, चंपारण रेंज
कई अस्पताल में भरती
लौरिया के मटियरिया धांगड़ टोली का मामला
आनन-फानन में जला दिये गये शव
प्रसाद में चढ़ाया गया था मांस, पी
थी शराब, दो की हालत गंभीर
घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी
मामले को दबाने की हो रही है कोशिश
इनकी हुई मौत. प्रभु धांगड़ (50), लक्ष्मण धांगड़ (45) व सुभाष धांगड़ (52), मंजू धांगड़ ((31)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें