पटना एयरपोर्ट से हुआ था मुंबई का कारोबारी अगवा
एक करोड़ मांगी थी रंगदारी
30 लाख लेकर किया था रिहा
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : मुंबई के प्राेपर्टी डीलर का अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच व बेतिया पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर फिरौती के 30 लाख रुपये में से 29 लाख 89 हजार बरामद कर लिये गये.
वहीं, 11 हजार का अपराधियों ने स्मार्ट फोन खरीद लिया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया है.
तीन वर्ष पूर्व जमीन के कारोबार में खालिद की पहचान पश्चिम चंपारण के कंगली थाना क्षेत्र के सबैठवा बहुअरवा गांव निवासी नूर आलम से हुई. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गयी. इसका फायदा उठाते हुए नूर आलम पिछले दो अगस्त को जमीन के कारोबार के सिलसिले में खालिद को पटना ले आया और पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे से अपहरण कर लिया. इसके बाद एक करोड़ की फिरौती मांगी, 30 लाख में मामला तय हुआ. इसके बाद कारोबारी को अपहरण करनेवालों ने छोड़ दिया था.