बेतिया : जिले में शराब बंदी के बाद पहली बार अवैध देशी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. उसके पास से पुलिस ने झोले में छिपा कर रखे गये 13 बोतल विदेशी शराब जब्त कर ली. गिरफ्तार महिला बानुछापर के सरस्वती देवी बतायी गयी है. अवैध शराब की महिला धंधेबाज की गिरफ्तारी बानुछापर दुर्गा मंडप के पास से हुई है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने अवैध शराब की धंधेबाज सरस्वती देवी झोला में छिपा कर विदेशी शराब लेकर जा रही थी.
दुर्गामंडप के समीप धंधेबाज महिला सिपाही गुलबदन को देखकर भागने लगी. सिपाही को शक हुआ,तो उसने दौड़ कर शराब के महिला धंधेबाज सरस्वती को पकड़ ली. जब झोला का जांच किया गया,तो झेले से विदेशी शराब के 13 बोतल पाया गया. जिसमें 750 एमएल का 4, 375 एमएल का 5, 180 एमएल का 4 बोतल विदेशी शराब शामिल है. धंधेबाज महिला ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बतायी कि वह शराब उत्तर प्रदेश के मेरठ से लायी थी. छावनी एक शौकिन को देने जा रही थी.