बेतिया : मंडल कारा बेतिया के वार्ड नंबर एक के 46 कैदियों ने शुक्रवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन की ओर से जेल के नियमों को सख्त करने से सभी कैदी नाराज हैं. कैदियों के अनशन पर जाने की पुष्टि जेलर सोहन कुमार ने की है. हालांकि, जेल प्रशासन अनशनरत बंदियों को मनाने में जुट गया है.
Advertisement
46 कैदी अनशन पर बैठे
बेतिया : मंडल कारा बेतिया के वार्ड नंबर एक के 46 कैदियों ने शुक्रवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन की ओर से जेल के नियमों को सख्त करने से सभी कैदी नाराज हैं. कैदियों के अनशन पर जाने की पुष्टि जेलर सोहन कुमार ने की है. हालांकि, जेल प्रशासन अनशनरत बंदियों […]
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर तीन बजे वार्ड एक के कैदियों ने अनशन की घोषणा करते हुए भोजन करने से मना कर दिया. उनका कहना है कि जेल में रोज नये-नये नियम लागू किये जा रहे हैं. मुलाकात के लिए आ रहे परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. सप्ताह में महज एक दिन मिलने की बात कही जा रही है. पका हुआ खाना भी
मंडल कारा में
अंदर नहीं लाने दिया जा रहा है़ इसको लेकर कुल 46 कैदियों ने अनशन की शुरुआत की है. जेलर सोहन कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर एक के 46 कैदी अनशन की बात कह रहे हैं. उन्हें मनाया जा रहा है. प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक जेल प्रशासन बंदियों को मनाने में जुटा था.
मंडलकारा में सख्ती से नाराज हैं बंदी
वार्ड नंबर एक के कैदी हैं अनशन पर, मनाने में जुटा जेल प्रशासन
जेल से बरामद हुए थे 11 मोबाइल. पिछले सप्ताह मंडल कारा में छापेमारी की गयी थी. इसमें कुल 11 मोबाइल व चार चार्जर बरामद किये गये थे. इनमें तीन सेलफोन रॉयल ग्रुप के आरोपितों के थे. लिहाजा आशंका जतायी गयी थी कि जेल से ही रॉयल ग्रुप का रैकेट चल रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर जेल प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी. मुलाकात का समय सप्ताह में एक दिन तय कर दिया गया. इसके साथ ही पका हुआ भोजन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement