दो दिन पहले सांप काटने से हुई थी किशोरी की मौत
Advertisement
जीवित कर देने के नाम पर तांत्रिक ने निकलवायी लाश
दो दिन पहले सांप काटने से हुई थी किशोरी की मौत पुलिस के आने की सूचना पर हो गया फरार बेतिया /भितहां : प्रखंड के चंद्रपुर पीपी तटबंध के पास मंगलवार से एक तांत्रिक एक मृत किशोरी को जिलाने का नाटक कर रहा था. बुधवार को जैसे हीं तांत्रिक को पता चला कि भितहो पुलिस […]
पुलिस के आने की सूचना पर हो गया फरार
बेतिया /भितहां : प्रखंड के चंद्रपुर पीपी तटबंध के पास मंगलवार से एक तांत्रिक एक मृत किशोरी को जिलाने का नाटक कर रहा था. बुधवार को जैसे हीं तांत्रिक को पता चला कि भितहो पुलिस को उसके नाटक का पता चल चुका है.वह पुलिस के आने से पहले हीं वहां से फरार हो गया.
चार जुलाई को सांप ने काट लिया था : घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुशीनगर जिला के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के रायपट्टी गांव निवासी मुखलाल कुशवाहा की 13 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी को चार जुलाई को सांप ने काट लिया था. उसे कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया.लेकिन गोरखपुर जाने के क्रम में हीं उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने लड़की को एक केले का नाव बनाकर उसके साथ लड़की को नदी में नाम पता के साथ बहवा दिया.जिसे कथित तांत्रिक ने भितहां पीपी तटबंध के पास नदी से निकाल लिया.
उसने उसके परिजनों को सूचना दिया कि वह उसे जिंदा कर देगा. तांत्रिक के बुलावे पर आये परिजनों के साथ हीं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंचे. तांत्रिक दो दिन तक उसे जिंदा करने का नाटक करता रहा. तभी इसकी खबर भितहां पुलिस को लगी. लेकिन भितहां पुलिस के जमादार राजनंदन यादव के वहां पहुंचने से पहले ही तांत्रिक फरार हो गया.
छत से गिरकर घायल
बेतिया. छत से गिरकर एक बालक घायल हो गया़ परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया है़ घायल बालक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के मनवा गांव निवासी निरंजन कुमार के रूप में हुई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement