बेतिया : ईद गुरुवार को मनाया जायेगा़ पर्व को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है़ तीस दिन के रोजे के बाद एक दूसरे को बधाई और मुबारकबाद देने के पल का लोग बेताबी के साथ इंतजार कर रहे है़ं गांव जवार से लेकर शहरों में ईद को कैसे यादगार बनाया जाय तैयारी जोर शोर से शुरू है़ बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं ईद के उत्साह में सराबोर नजर आ रहे है़ हाजी एहतरामूल हक ने बताया कि ईद सारे सिकवे गिले भूला कर गले लगाने का महान पर्व है़ इस दिन खुशियां बाटी जाती है.
Advertisement
रिमझिम फुहारों के बीच होती रही ईद की खरीदारी
बेतिया : ईद गुरुवार को मनाया जायेगा़ पर्व को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है़ तीस दिन के रोजे के बाद एक दूसरे को बधाई और मुबारकबाद देने के पल का लोग बेताबी के साथ इंतजार कर रहे है़ं गांव जवार से लेकर शहरों में ईद को कैसे यादगार बनाया जाय तैयारी जोर शोर […]
सोशल मीडिया में छायी ईद की खुमारी : सोशल मीडिया में ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला पिछले एक सप्ताह से जारी है.व्हाटस ऐप और फेसबूक के जरीए ईद की मुबारकबाद और एडवांस में बधाई देने का सिलसिला जारी है़ सात समंदर पार रहने वाले भी अपने शुभचिंतको और परिजनों को ईद की बधाई सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहे है़
ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ : दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अन्य प्रदेशो में रहने वाले लोग ईद में अपने अपने घरो की ओर लौटने लगे है. ईद के एक सप्ताह पहले से ही बाहर से आने वाली ट्रेनो से उतरने वालो की अप्रत्याशित भीड़ स्टेशनों पर देखने को मिल रही है़ ईद की खुशियो में चार चांद लगाने के लिए परदेशी घर लौटने लगे है़ं
इमारते सरैया ने किया ईद-उल- फितर के नमाज का एलान
इमारते सरैया बिहार ओडिशा शाखा के रईसुल नोकबा डा़ॅ मोजीबुर्र रहमान ने ईद के नमाज का एलान किया है़ बड़ी ईदगाह, छोटी ईदगाह और हाथी खाना ईदगाह में प्रात: 8:15 बजे नमाज अता की जायेगी. वही मंशा टोला और बसंत टोला ईदगाह में प्रात: 8:30 बजे और छावनी, बेलदारी, करबला, सिसवा सरैया सहित अन्य ईदगाहो में प्रात: 8:45 बजे नमाज अता करने का एलान ईमारते सरैया की ओर से किया गया है़ मौलाना मोजीबुर्र ने बताया कि बारिश होने और ईदगाहों में पानी लगने पर ईद की नमाज मुहल्लों में स्थित मसजिदो में निर्धारित समय के अनुसार ही अदा की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement