बेतिया : नगर परिषद के सभापति का चुनाव आज मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में होगा. महज 12 घंटा नप सभापति चुनाव का समय सीमा बचा हुआ है. इस 12 घंटें में चुनाव में आमने-सामने लड़ाई होने की संभवना है. कारण कि एक प्रत्याशी के चुनावी मैदान से हटना बताया जा रहा है. सभापति चुनाव को लेकर पूर्व सभापति अनीश अख्तर व वार्ड पार्षद उर्मिला देवी के बीच होना तय माना जा रहा है.
पूर्व सभापति अनीश अख्तर खुद आगे बढ़कर वार्ड पार्षदों को अपने पक्ष में करने में लगे हैं.
वहीं अपदस्थ सभापति जनक साह भी दूसरे पक्ष की कमान संभाल लिये हैं. वे हर हाल में अनीश को सभापति के कुर्सी पर नहीं देखना चाहेंगे. इसको लेकर वे वार्ड पार्षदों के साथ खेमाबंदी करना शुरू कर दिये हैं. ताकि चुनाव के दौरान जीत में किसी तरह का संशय नहीं रहे. इसके लिए धन बल का भी खेल जारी है. हालांकि कई वार्ड पार्षद अनीश की खातिर पार्षदों को गोलबंद करने में लगे हैं. वार्ड पार्षदों की चुपी दोनों प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी है. फिर भी बैठकों का दौड़ व भोज जारी है. ऐसे में अनीश व उर्मिला के बीच कांटे टक्कर होना तय है. अब देखना है, कि सभापति की ताज किसके सर सजता है ?