बेतिया : शहर के मीना बाजार सब्जी मंडी में सब्जी दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर 12 हजार रुपये लूट लिया गया है. घायल अवस्था में आस-पास के दुकानदारों ने इलाज के लिए सब्जी दुकानदार बैरिया थाना के हाट सरैया के फिरोज आलम को एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया़ जहां घायल दुकानदार का इलाज चल रहा है़ दुकानदार फिरोज ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि बैरिया थाना के संतघाट के
अफताब मिंया व शहनवाज आलम को नामजद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है़ घायल दुकानदार फिरोज ने बताया कि वह सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है. आरोपी उसके आगे के खाली जमीन पर समान रखकर कब्जा करना चाहते थे. जब दुकानदार ने विरोध किया,तो अफताब व शहनवाज गाली-गलौज करने लगे. जब फिरोज ने मना किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से सर पर वार कर दिया व गल्ला से 12 हजार रुपया लूट कर फरार हो गये़