बेतिया : पुलिस के चुनाव में व्यस्त होने के चलते चोरों का गैंग सक्रिय दिख रहा है़ इधर, दो दिनों के लगतार छोटी-मोटी वारदातें शहर में अंजाम पा रही है़ं शुक्रवार को भी कई मामले सामने आये़ इसमें बानूछापर में चोरों ने मकान का ताला काट भीतर से बाइक चुरा ली़ जबकि लाल बाजार स्थित पीएनबी बैंक परिसर से 49 हजार रुपये के उड़ाने की घटना घटी़ दोनों ही मामले थाने पर पहुंचे है़ं पुलिस तफ्तीश में जुट गई है़
जानकारी के अनुसार, मीना बाजार के आलू-प्याज के थोक व्यवसायी जमादार टोला के रहने वाले म़ अनवर शुक्रवार को शहर के लाल बाजार हजारीमल धर्मशाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा गये थे़ जहां उन्होंने अपने बैंक खाते से 49 हजार रुपये की निकासी की और बैग में रुपये को रख पासबुक की छपाई कराने लगी़ इतने ही देर में उनके बैग में ब्लेड मार किसी ने पैसा चुरा लिये़ इसकी जानकारी अनवर को तब लगी,
जब उन्होंने पासबुक रखने के लिए बैग को फिर खोलना चाहा़ बैग फटा व रुपया गायब देख अनवर के होश उड़ गये़ तत्काल शाखा प्रबंधक से बात कर उन्होंने सीसीटीवी की जांच कराई़ इसमें एक संदिग्ध दिखा़ अनवर ने इस मामले की थाने पर भी केस दर्ज कराई है़ं