मैनाटांड : मछली बेचने के क्रम में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प को ले हुई काउंटर केस में 13 पर प्राथमिकी दर्ज हुई है़ थानाध्यक्ष आऱ रहमान ने बताया कि रामनगरी निवासी स्व़ सुदर्शन साह की पत्नी गायत्री देवी के आवेदन पर सतन साह, किशोर साह, तिजालाल साह, संदेश साह, ब्रजेश साह,
सभी साकीन मैनाटांड को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ वहीं दूसरे पक्ष के मैनाटांड निवासी सतन साह के आवेदन पर गायत्री देवी, अनिल साह, प्रदीप साह, शेष साह, भुवर साह, अंकुर साह, अरविंद साह, सुमन साह सभी साकिन रामनगरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ रामनगरी निवासी अरविंद कुमार व मैनाटांड़ निवासी सतन साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़