19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल में घुस एमबीबीएस छात्रों से उलझे दबंग, दी धमकी

समाहरणालय पहुंचे मेडिकल विद्यार्थियों ने िकया प्रदर्शन बेतिया : स्थानीय गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्रों के हॉस्टल में कुछ बाहरी दबंगों के घुस कर धमकी देने का मामला सामने आया है़ इसको लेकर शनिवार को दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्रा कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया़ प्राचार्य पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए सभी […]

समाहरणालय पहुंचे मेडिकल विद्यार्थियों ने िकया प्रदर्शन

बेतिया : स्थानीय गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्रों के हॉस्टल में कुछ बाहरी दबंगों के घुस कर धमकी देने का मामला सामने आया है़ इसको लेकर शनिवार को दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्रा कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया़ प्राचार्य पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए सभी छात्रों ने जमकर नारेबाजी की़ कहा, कई बार शिकायत के बाद भी हॉस्टल में दिन में समय गार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है़ इससे कोई भी जब चाहे हमारे हॉस्टल में घुस जाता है़
नाराज मेडिकल छात्रों ने कहा कि चर्च रोड स्थित ब्लू लाइन होटल के हॉस्टल में शुक्रवार को खिरियाघाट के कुछ दबंग जबरन घुसे आये और हम छात्रों से उलझ गये़ कहासुनी के बाद धमकी देते चले गये़ इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है़ हमारे सामान भी कई बार चोरी हो चुके है़ं इसकी कई बार शिकायत करने पर महज रात के समय गार्ड की व्यवस्था की गई है़ दिन में गार्ड का कोई इंतजाम नहीं है़ छात्रों ने जिला प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपते हुए अपनी सुरक्षा व हॉस्टल बदलने की मांग की है़
गरमी में बिना पंखा कर रहे पढ़ाई
कलेक्ट्रेट पहुंचे मेडिकल छात्रों ने आरोपों की बौछार कर दी़ कहा, भीषण गरमी में भी हम छात्र बिना पंखे की पढ़ाई कर रहे है़ं कॉलेज के एलटी कक्ष में कोई फैन नहीं है़ हम छात्रों के संग ही शिक्षकों को भी गरमी सहनी पड़ रही है़
छात्राओं के हॉस्टल में भी नहीं है कोई सुविधा
नाराज छात्रों ने कहा कि महज हमारे ही नहीं छात्राओं के हॉस्टल में भी शौचालय, पेयजल आदि की बेहतर सुविधा नहीं है़ कई बार छात्राएं प्राचार्य से इसकी शिकायत कर चुकी है़ं लेकिन, कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है़
जब तक कॉलेज परिसर में भवन की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक यह परेशानी बनी रहेगी़ बिजली, पानी आदि की शिकायत है तो छात्र हॉस्टल अधीक्षक या मुझसे शिकायत करे़ं जहां तक धमकी देने का मामला है तो दबंगों की चिन्हत कर उनके खिलाफ प्राथमिक कराई जायेगी़
प्रो़ डा राजीव रंजन प्रसाद, प्राचार्य गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज
बोले छात्र
हॉस्टल में दिन में समय नहीं रहता गार्ड, कोई भी बाहरी आकर दे जाता है धमकी
हॉस्टल से लेकर कॉलेज तक हम छात्रों के लिए नहीं है कोई सुविधा, शिकायत पर नहीं होती सुनवाई
लेक्चर रूम-एलटी आदि में नहीं हैं पंखे, गरमी में हो रहा बुरा हाल
छात्राओं के हॉस्टल में नहीं है कोई सुविधा, शौचालय-पेयजल की भी परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें