मुजफ्फरपुर के गायघाट में जर्जर बिजली तार से छह लोगों की मौत होने का मामला कोई पहला नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. अपने जिले में आये दिन बिजली से मौत होती रहती है, लेकिन बिजली विभाग ऐसे हादसों से सबक नहीं ले रहा है. नतीजा आज भी अस्त-व्यस्त, जर्जर बिजली के तार सिर पर मौत बनकर झूल रहे हैं.
Advertisement
मौत बन झूलते हैं तार, हादसों से सबक नहीं
मुजफ्फरपुर के गायघाट में जर्जर बिजली तार से छह लोगों की मौत होने का मामला कोई पहला नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. अपने जिले में आये दिन बिजली से मौत होती रहती है, लेकिन बिजली विभाग ऐसे हादसों से सबक नहीं ले रहा है. नतीजा आज भी अस्त-व्यस्त, […]
बेतिया : अगर आप जिला मुख्यालय के सघन बस्तियों से गुजर रहे हैं, तो थोड़ा सावधान रहना होगा. कभी भी और कहीं भी आपके उपर बिजली की तार गिर सकती है व आपकी जान जा सकती है. कारण कि शहर के अधिकांश मोहल्लों में जर्जर तार मौत बन कर सर पर नाच रही हैं.
शहर ही नहीं ग्रामीण इलाके भी जर्जर तार से अछुते नहीं हैं. लेकिन आलम यह है कि विभाग इसके प्रति गंभीर नहीं है. विभाग के लापरवाही के कारण हर वर्ष बिजली के तार के चपेट में आने से दर्जनों लोगों की जान चली जाती है. इतना हीं सैकड़ों एकड़ में लगे रवि या खरीफ के फसल के साथ-साथ लाखों की कीमती समान जल कर राख हो जाती है.
लापरवाही
शहर में अस्त-व्यस्त व बिजली तारों से हादसे का बना रहता है खतरा
पहले भी दर्जनों की जा चुकी हैं जान, अब मुजफ्फरपुर के गयाघाट में हुआ हादसा
शहर के सभी गली-मुहल्लों व मुख्य मार्गो पर झूल रहा तार
बिना गार्ड वायर के दौड़ रही हैं हाईटेंशन तारे, खतरा
सघन बस्तियों से गुजरे हैं हाइ टेंशन तार
जर्जर तार की समस्या है से जिले के लोग परेशान हैं हीं. वहीं सघन बस्तियों से हाई टेंशन तार गुजरी है. हाई टेंशन तार के स्पार्क के कारण कई बार आग भी लगती हीं हैं. वहीं इसके चपेट में आने से लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन विभाग इन बस्तियों से गुजरने वाले हाई टेंशन तारों से बचने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाता है.
बिजली करंट से इनकी जा चुकी है जान
विकास कुमार, मछरगांवा योगापट्टी, सोनी देवी,देवाड़ सहोदरा, लालबहादूर महतो, तधवानंदपुर बैरिया, उमा चौधरी, जीगना मानपुर, महम्मद सहजाद अंसारी, खुटिया इंदू मझौलिया, अंजू कुमारी, टीकाछापर चनपटिया, सुनील कुमार, विशुनपुरा जगदीशपुर, कृष्ण मोहन शिक्षक नगर बसवरिया बेतिया, मुकेश कुमार, आर्यानगर बलथर, फेंकू प्रसाद, सेमरी भवानीपुर नवलपुर के बिजली की करंट से मौत हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement