उत्पाद व पुलिस की संयुक्त टीम ने ली आवास की तलाशी
Advertisement
रात दो बजे विधायक के घर छापा
उत्पाद व पुलिस की संयुक्त टीम ने ली आवास की तलाशी विधायक के आवास में शराब रखे होने की थी सूचना नहीं मिली शराब, कई थानों की पुलिस शािमल थी छापेमारी में बेतिया/नरकटियागंज : कांग्रेस पार्टी के नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा के डी के शिकारपुर स्थित आवास पर सोमवार की रात दो बजे छापेमारी की […]
विधायक के आवास में शराब रखे होने की थी सूचना
नहीं मिली शराब, कई थानों की पुलिस शािमल थी छापेमारी में
बेतिया/नरकटियागंज : कांग्रेस पार्टी के नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा के डी के शिकारपुर स्थित आवास पर सोमवार की रात दो बजे छापेमारी की गयी है. करीब आधे घंटे चली तलाशी में पुलिस ने हर कमरे की तलाशी ली, लेकिन आवास से शराब नहीं मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब दो उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार व एएसपी अभियान राजेश कुमार की अगुवाई में करीब एक दर्जन से अधिक पुलिसवाले विधायक आवास पहुंचे. इसके बाद छापेमारी शुरू हुई. पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम विधायक के घर में शराब की तलाश कर रही थी. इसके लिए उसने उनके आवास के कमरों की तलाशी ली, लेकिन शराब नहीं मिली.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर विधायक के पैतृक आवास डी के शिकारपुर मे छापामारी किया गया है. इस दौरान उनके घर से शराब की बोतल नही मिली है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एक टीवी चैनल पर दिखाये गए स्टिंग ऑपरेशन के दौरान विधायक ने शराब पिलाने का आमंत्रण देते दिखाया गया है. इसी मामले को लेकर छापामारी किया गया है.
आवास पर नहीं थे विधायक
जब उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम विधायक के घर छापेमारी को पहुंची, तो उस समय विधायक अपने आवास पर नहीं थे.
आवास पर मौजूद लोगों से टीम के सदस्यों ने विधायक के बारे में पूछा, तो उन लोगों ने कहा कि वो क्षेत्र में गये हैं. हालांकि विधायक से पुलिसवालों का सामना छापेमारी के 12 घंटे बाद दिन में उस समय हुआ, जब विधायक आवेदन लेकर थाने पहुंचे, जिसमें वे खुद को निर्दोष बता रहे थे.
शाकाहारी हूं मैं, कभी शराब नहीं पीता
विनय वर्मा ने मंगलवार को कहा, मैं बिलकुल ही शाकाहारी हूं. कभी शराब पीता नहीं हूं मेरे परिवार का इतिहास है. हम लोग सभ्य परिवार से आते हैं. पहले अगर कोई शराब पीकर मुझसे बात करने आता था, तो मैं उसे डांटता एवं समझाता था. शराब पीने से शारीरिक एवं आर्थिक दोनों का नुकसान है. मेरे क्षेत्र की एक भी जनता यह कह दे कि मैं शराब पीता हूं, तो हर सजा भुगतने के लिए तैयार हूं. विधायक ने कहा कि एक टीवी चैनल ने मेरे बातों को तोड़ मरोड़ कर दिखाया है. हमने शराब को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
एक होटल से फोन कर टीवी चैनल वालों ने बुलाया था़ मुझसे पूछा कि शताब्दी वर्ष पर चंपारण मे आये गांधी जी के बारे मे बताए़ं मैने चम्पारण में गांधी जी के आगमन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी. चम्पारण में पर्यटन काे बढ़ावा संबंधी चर्चा करने पर उनलोगों ने पूछा कि अभी बिहार मे शराब बंद है, ऐसे मे विदेशी पर्यटकों को शराब कहां से मिलेगी. हमने कहा कि बिहार में तो शराब नही मिलेगा, जिनको पीना होगा वह नेपाल या उतर प्रदेश में जायेंग़े उन्होने कहा कि मेरी इस बात को नहीं दिखाया गया है.
मैंने कहा है कि बिहार मे पूर्ण शराब बंदी से आज हर घर खुशहाल है. विधायक ने कहा कि चुनाव के समय यह दुष्प्रचार किया गया कि मैं बीमार एवं अस्पताल मे भर्ती हूं, जब मै चुनाव जीत गया तो विरोधी दल के नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं रहा, हाल ही मे आरओबी के शिलान्यास के मौके पर रेल राज्य मंत्री के मंच से मुङो बोलने का मौका नहीं, दिया गया जिसके कारण मंच पर मिले प्रतीक चिह्न को मैने लौटा दिया था. स्टिंग ऑपरेशन भी किसी साजिश का हिस्सा है. विधायक ने कहा कि मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement