नौतन : आपदा की घड़ी में हर इंसान और समाजसेवियों को पीडि़तों के दुख दर्द में सहभागी बनना चाहिए. अग्निपीडि़त के दर्द को देख मंगलवार को पूर्व विधायक मनोरमा प्रसाद भाव विभोर हो गयी
Advertisement
आपदा की घड़ी में पीिड़तों के सहभागी बनें समाजसेवी
नौतन : आपदा की घड़ी में हर इंसान और समाजसेवियों को पीडि़तों के दुख दर्द में सहभागी बनना चाहिए. अग्निपीडि़त के दर्द को देख मंगलवार को पूर्व विधायक मनोरमा प्रसाद भाव विभोर हो गयी पूर्व विधायक ने अग्निपीडि़तों के बीच रेडक्रास सोसाइटी की ओर से चादर, बेड सीट, मछरदानी, चिउड़ा, मीठा का वितरण किया. पूर्व […]
पूर्व विधायक ने अग्निपीडि़तों के बीच रेडक्रास सोसाइटी की ओर से चादर, बेड सीट, मछरदानी, चिउड़ा, मीठा का वितरण किया. पूर्व विधायक ने अग्निपीडि़तों के बीच वस्त्र वितरित करते हुए कहा कि गरमी के मौसम में आग को जलाने में सावधानी बरते. क्योंकि थोड़ी सी असावधानी से अग्निदेव पूरे बस्ती को पलभर में जला कर राख कर देंगे.
उन्होंने कहा कि सुबह आंधी के पहले खाना बनाकर जल्द आग बुझा दे. वस्त्र वितरण के दौरान डा. हृदयानारायण प्रसाद, जदयू नेता हृदयानंद सिंह, लालबाबू प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, चंद्रमा सिंह, विरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.
अग्निपीड़ितों के बीच बांटी गयी राहत सामग्री : बेतिया. सदर प्रखंड के बरवत पसराइन पंचायत के टोला मुशहरी में हुए अग्निकांड पीडि़तों के बीच मंगलवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया. संघ के प्रधान सचिव नागेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में स्काउट गाइड के कैडेटों ने अग्निपीिड़तों के बीच चुड़ा, गुड़ व कपड़े का वितरण किया.
राहत सामग्री वितरण में मध्य विद्यालय बानुछापर, म. वि. गंडक कॉलोनी, आदर्श विपिन म. वि. तथा म. वि. हिंदू अनाथालय का भी सहयोग रहा. स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त आद्या कुमार शर्मा ने कहा कि अग्निपीडि़तों के सहयोग का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा. मौके पर रामाशंकर गिरि, सहायक सचिव स्काउट गाइड अशोक कुमार सिन्हा, पप्पू कुमार, संतोष श्रीवास्तव, आशा देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement