17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया-अरेराज मेन रोड हवाई अड्डे के पास हुआ हादसा

दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल बेतिया : अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर हवाई अड्डे के पास रविवार की रात दो बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में पिता-पुत्री व मां की मौत हो गयी. वहीं, करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एमजेके सदर अस्पताल […]

दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

बेतिया : अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर हवाई अड्डे के पास रविवार की रात दो बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में पिता-पुत्री व मां की मौत हो गयी. वहीं, करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एमजेके सदर अस्पताल में भरती कराया. तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.
घटना रविवार की देर रात करीब 11.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार, बैरिया थाने की बलुआ पंचायत के मठिया निवासी शिवशंकर पांडेय की पुत्री पिंकी कुमारी की रविवार को दरभंगा में सगाई थी. बड़ा भाई अभय पांडेय, बहन पिंकी समेत परिवार के आठ सदस्यों को लेकर बोलेरो से दरभंगा गया था. सगाई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी वापस घर के लिए आ रहे थे. इसी बीच रात करीब 11.30 बजे बेतिया के मुफस्सिल थाने के हवाई अड्डा महावीर मंदिर के पास अचानक बेतिया से जगदीशपुर लौट रही बरात की एक बोलेरो से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी.
टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं. अभय पांडेय की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, छह वर्षीया पुत्री धनु कुमारी व मां शकुंतला देवी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. हादसे में अभय पांडेय की भाभी गुड़िया देवी, भतीजा कुंदन पांडेय, भतीजी मुस्कान, पत्नी रूबी देवी व बहन
पिंकी कुमारी घायल हो गये. हादसे
में बोलेरो चालक बैरिया थाना के डुमरिया निवासी अरविंद कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेतिया से इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें