चनपटिया : प्रखंड के चुहड़ी स्थित संत लारेंस विद्यालय में अभिभावक दिवस सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह एवं कुमारबाग प्लस टू के प्राचार्य रणजीत कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में डीईओ श्री साह ने कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है. बच्चे राष्ट्र के धरोहर है. इनमें गांधी, नेहरू और सुभाष की प्रतिभा छिपी है. बस जरूरत है, उन्हें सही दिशा देने की.
कार्यक्रम में दीपों से तेरी वंदना करूं, कलाओं से तेरी साधना करूं. गाना जब दशम वर्ग की छात्रा वर्षा ने प्रस्तुत किया तो उपस्थित दर्शक वाह-वाह कर उठे. वहीं बच्चों द्वारा हास्य व्यंग्य, नाटक, देश भक्ति गीत आदि की प्रस्तुति दी. विद्यालय के बच्चों को डीईओ द्वारा पुरस्कृत किया गया.
मौके पर विद्यालय के निदेशक डेनिस लारेंस पिटर, प्राचार्य रोनाल्ड कुंअर सिंह, मेरी आडलीन, विपिन बिहारी मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा, मोहन पांडे, अभय सिंह, अनिल कुमार, आरती कुमारी, मिस माशर्ल आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन भारती कुमारी, खुशी कुमारी, योगेश कुमार तथा रीतेश कुमार ने किया.