वाल्मीकिनगर/हरनाटांड़ : नाबालिग लड़की से शादी कराये जाने के मामले में रविवार की सुबह गोबरहिया गांव के सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चों ने सड़क पर टायरगाड़ी लगा कर सड़क जाम किया. लाठी डंडे के साथ प्रदर्शन किया और एसडीएम समेत वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
Advertisement
सड़क पर टायरगाड़ी रख ग्रामीणों ने जाम की सड़क
वाल्मीकिनगर/हरनाटांड़ : नाबालिग लड़की से शादी कराये जाने के मामले में रविवार की सुबह गोबरहिया गांव के सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चों ने सड़क पर टायरगाड़ी लगा कर सड़क जाम किया. लाठी डंडे के साथ प्रदर्शन किया और एसडीएम समेत वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. लड़की के पिता योगेंद्र राम ने […]
लड़की के पिता योगेंद्र राम ने बताया कि मैं मजदूरी कर गुजारा करता हूं तथा परिवार का भरण- पोषण करता हूं. मेरी छह पुत्रियां है. जिसमें बड़ी बेटी की शादी कर रहा था, तभी चाइल्ड लाइन व पुलिस ने दुल्हन, दूल्हा तथा बिचौलिया बनचहरी निवासी भीमराम को उठा ले गयी. पिता ने बताया कि आरोप है कि मैंने अपनी पुत्री को बेच दिया है तो फिर शादी में की गयी तैयारी, ये उपहार, विदाई के वक्त देने वाले समान की क्या जरुरत थी.
मेरी पुत्री की उम्र 18 वर्ष के उपर है. फिर भी गरीब जान कर मुझे परेशान किया गया. साथ हीं सात थान गहना व लड़की के हाथों में पड़े आशीर्वाद रूपी 2 हजार रुपये के अलावा रुपये का बना हार भी पुलिस ले गयी. मौके पर प्रभावती देवी, सुभावती देवी, सुगी देवी, गायत्री देवी, चंद्रावती देवी, नारायण राम, बिठ्ठल राम, कुंती देवी, विपती देवी, राजेंद्र राम, राकेश राम, नागेंद्र राम समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
गांव के ही दो लोगों ने रची साजिश
पिता योगेंद्र राम ने रोते हुए बताया कि गांव के दो लोग शिवनाथ राम एवं दिनेश राम ने व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से पुलिस व चाइल्ड लाइन की मिलीभगत से यह साजिश रची है. यह भी बताया कि छह माह से मेरा पैर टूटा है, ग्रामीणों के सहयोग से अपना इलाज करा रहा हूं व पुत्री की शादी कर रहा था. पहली पुत्री की शादी के खुशी के सपने टूट गये.
जाम में फंसे तीन विदेशी पर्यटक
ग्रामीणों द्वारा पुलिस व चाइल्ड लाइन के विरोध में किये गये जाम में कनाडा, स्विटजरलैंड व नीदरलैंड के तीन पर्यटक फंस गये .
ग्रामीणों की भाषा न समझ पाने अपनी बात उनको न समझा पाने के कारण वे असहाय हो गये थे. कनाडा निवासी ब्रनी बर्जीवो ने बताया कि उनका ग्रुप भारत दर्शन हेतु निकला था.
जैसलमेर राजस्थान भ्रमण के बाद वे रक्सौल होकर नेपाल जा रहे थे. इसी क्रम में जाम में घंटों फंसे रहे. कुछ ग्रामीणों के सहयोग से विदेशी मेहमान का आदर करते हुए उन्हें दूसरे मार्ग से ग्रामीणों ने भेजा.
कनाडा निवासी ब्रुनी बर्जिओ, स्विटजरलैंड निवासी डेनियल कुंजले तथा नीदरलैंड निवासी ब्राम सुरमेई ने ग्रामीणों को सहयोग के लिए आभार दिया.
ग्रामीणों ने की वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग
सूचना पर पहंुची चाइल्ड लाइन की टीम
लौकरिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव में शुक्रवार को ग्रामीण योगेंद्र राम की बड़ी पुत्री की शादी की रस्में अदा हो रही थी. तभी सूचना पर पहुंची चाइल्ड लाइन वाल्मीकिनगर की टीम व लौकरिया एवं महिला पुलिस के सहयोग से दुल्हन, दूल्हा और बिचौलिया को चाइल्ड लाइन व पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया.
चाइल्ड लाइन के टीम लीडर सुदामा प्रसाद ने बताया कि दुल्हन की उम्र लगभग 13 वर्ष है. जबकि दूल्हे की उम्र लगभग 35 वर्ष है. दूल्हा यूपी के बाराबंकी जिला के कुथरा गांव निवासी मुकेश कुमार बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement