बैरिया : मियांपुर तिलंगही पंचायत के वार्ड 6 में विकास नहीं दिखता . गांव व महादलित क्षेत्र के लोगों ने शनिवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे शारदा देवी, मनोज राम, कोइलरिया देवी, रविंद्र राम, धुनिया देवी, बेदामी देवी, बिजली राम, रूमाली देवी, विश्वनाथ राम, श्यामलाल राम समेत दर्जनों ने बताया कि मियांपुर तिलंगही पंचायत के वार्ड नंबर छह में कई समस्यायें ह
बताया कि कच्ची सड़क, शौचालय, चापाकल, बिजली आदि की समस्या है. इसे लेकर ग्रामीणों ने एक जुटता का परिचय देते हुए वोट बहिष्कार का एलान किया है.