13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने छात्र रंगलाल हत्याकांड के आरोपित को लिया रिमांड पर

बेतिया : इंटर के छात्र रंगलाल मुखिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुमन यादव को श्रीनगर पुलिस ने रिमांड पर ली है. रिमांड पर लिये गये हत्या आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. श्रीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि 5 फरवरी को छात्र रंगलाल की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया […]

बेतिया : इंटर के छात्र रंगलाल मुखिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुमन यादव को श्रीनगर पुलिस ने रिमांड पर ली है.

रिमांड पर लिये गये हत्या आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. श्रीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि 5 फरवरी को छात्र रंगलाल की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया गया था. इस मामले में मृतक के पिता श्रीनगर निवासी गणेश मुखिया ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें सुमन यादव,प्रदीप यादव, रामाशीष यादव को आरोपी बनाया गये गये हैं.
पुलिस दबिश के कारण सुमन ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था. जबकि दो अन्य हत्यारोपी अब भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि रंगलाल की हत्या गांव के ही एक लड़की रेणु कुमारी (काल्पनिक) का प्रेम प्रसंग के कारण कर दी गयी थी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपियोें ने शव को गंडक नदी में फेंक दिया था.रंगलाल का शव को गंडक नदी से बरामद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें