सिकटा : मद्य निषेध अभियान की सफलता को लेकर शिक्षा विभाग से संबंधित कला जत्था की टीम ने शनिवार को स्टेशन चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. कलाकारों ने लोगों से शराब छोड़ने का अपील किया. जत्था की टीम ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशा से होने वाली नुकसान पर प्रकाश डाला.
लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विरेन्द्र राम ने कहा कि एक अप्रैल से शराब बंद हो रही है. ऐसे में आप सब शराब छोड़ कर समाज के मुख्य धारा में जुड़ जाये. मौके पर बीआरपी सुभाष कुमार सिंह, केआरपी लक्ष्मण प्रसाद, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक शैलेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.