गौनाहा : हिरण के शिकार के मामले दो गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है. जेल भेजा गया तस्कर सहोदरा के इमराम अंसारी व परसाडीह के सरोज मुखिया बताया गया है. जबकि दो अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वनरक्षी शिव दयाल सिंह ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है.
जिसमें सहोदरा के भरत यादव, इमरान अंसारी, परसाडीह के रोहित सहनी व सरोज मुखिया शामिल हैं.