बेतिया : 67 वां गणतंत्र दिवस पर महाराजा स्टेडियम के मुख्य समारोह में डीएम लोकेश कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इसके पूर्व डीएम व पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण किया. गणतंत्र दिवस परेड में बीएमपी, एसएसबी, डीएपी, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के जवान एवं कैडेट शामिल थे.
Advertisement
जय हिंद, जय भारत के नारों से गूंजा शहर
बेतिया : 67 वां गणतंत्र दिवस पर महाराजा स्टेडियम के मुख्य समारोह में डीएम लोकेश कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इसके पूर्व डीएम व पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण किया. गणतंत्र दिवस परेड में बीएमपी, एसएसबी, डीएपी, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के जवान एवं कैडेट शामिल थे. 1917 […]
1917 में चंपारण के धरती पर आये थे महात्मा गांधी
डीएम ने कहा स्वतंत्रता संग्राम में पश्चिम चम्पारण जिला के योगदान व बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समग्र इतिहास में पश्चिम चम्पारण जिले का अतुलनीय योगदान है. पंडित राजकुमार शुक्ल के प्रयास से 15 अप्रैल 1917 को चम्पारण की धरती पर महात्मा गांधी का आगमन हुआ तथा उनके नेतृत्व में नील आंदोलन चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप नीलहों के अमानवीय अत्याचार से चम्पारण के किसानों को मुक्ति दिलायी गयी.
उन्होंने कहा कि सरकार का मूल संकल्प राज्य का न्याय के साथ सर्वांगीण विकास है और विकास की इस यात्रा के क्रम में जो संकल्प लिये गये है, उनकी प्राप्ति के लिए सरकार पूर्णत: प्रतिबद्ध है. सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है विधि व्यवस्था का संधारण एवं कानून का राज स्थापित करना.
उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिकता एवं भ्रष्टाचार आदि जैसी अनेक चुनौतियां हमारे सामने हैं. जिसके विरूद्व लड़ाई हमें लड़नी है.
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह स्थल पर जिला परिषद अध्यक्ष शिवरानी देवी , पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गयी झांकी में डीआरडीए विभाग टॉप रहा. वही दूसरे स्थान पर शिक्षा विभाग की परियोजना ने कब्जा जमाया. जबकि तीसरे नंबर पर कृषि व परिवहन विभाग झांकी रही.
झांकी में स्वास्थ्य, उत्पाद, परिवहन, वन प्रमंडल, आईसीडीएस, पीएचईडी, कृषि, बालगृह, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन व बेतिया पुलिस आदि की झांकी शामिल थी.
सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हुआ झंडोत्तोलन
समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह विकास भवन में डीडीसी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी विनय कुमार, बेतिया अनुमंडल कार्यालय में सुनील कुमार, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष शिवरानी देवी, डीएओ कार्यालय में ओंकार नाथ सिंह, नगर परिषद कार्यालय में नप सभापति जनक साह आदि ने झंडा फहराया.
इधर व्यवहार न्यायालय में जिला जज शंभु नाथ तिवारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झड़ोत्तोलन किया. वही विधिज्ञ संघ में अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने झंडा फहराया.
महिला फुटबॉल टीम का हुआ सम्मान समारोह
बिहार चैंपियन महिला फुटबॉल टीम का गणतंत्र दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
स्टेडियम में समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व खेल मंत्री सह लौरिया विधायक विनय बिहारी ने भोजपुरी में खिलाडि़यों व खेल प्रेमियों को उत्साहित करने के लिए देशभक्ति गीत सुनाये. उन्होंने कहा कि चंपारण में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इसका इतिहास साक्षी है. किसान संघ के विजय कश्यप ने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने में उनका पूरा सहयोग रहेगा. कार्यक्रम का आयोजन भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से किया गया था.
मौके पर न्यास के जिला प्रभारी डा. शशि भूषण ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन किये जायेंगे. ताकि युवाओं का उत्साह वर्धन हो सके. इस अवसर पर किसान पंचायत के जिला प्रभारी विजय राव, महिला फुटबॉल की कोच शमीम आरा, नवीन उत्पल व पुनम झुनझुनवाला, रामा शंकर प्रसाद , मुन्ना शर्मा, कन्हैया लाल कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement