बेतिया : हेज की खातिर विवाहिता को जलाने का असफल प्रयास ससुराल वालों ने किया. पड़ोसियों के घर भाग कर जान बचायी. पड़ोसियों ने गंभीर रुप से झुलसी विवाहिता को बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए एमजेके अस्पातल बेतिया रेफर कर दिया. विवाहिता की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना चौतरवा थाना के हरदी नदवा गांव की बतायी गयी है.
घटना के बावत विवाहिता किरण देवी के पिता सरिसिया थाना के तुरहापट्टी के हरेन्द्र तिवारी ने बताया कि वर्ष 2014 में किरण का विवाह हरदी नदवा के आलोक कुमार दूबे से किया था. शादी के बाद से ही ससुराव वाले दहेज के लिए किरण शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त करते रहे थे. इसी बीच पति आलोक कुमार दूबे, ससुर रघुनाथ दूबे, सास मीना देवी, ननद रिंकी कुमारी, देवर मंटू दूबे व ओमप्रकाश पांडेय ने केरोसिन छिड़ कर किरण के शरीर में आग लगा दिया है.